बीएसएनएल ने अनलिमिटेड कालिंग प्लान्स के लिए लांच किए ये टैरिफ, नए वो पुराने सभी ग्राहकों का रखा ध्यान…….

Bsnl unlimited calling tarrifs

2017 टेलीकॉम यूज़र्स के लिए सबसे बेहतरीन साल होने वाला है, इसमें कोई शक नही, और इसका सारा श्रेय जाता है मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो को, जिसने अपने फ्री प्लान्स से टेलीकॉम इंडस्ट्रीज का तख्ता पलट दिया।

भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भी टेलीकॉम की इस जंग में बढ़चढ़ कर भाग लेने की ठान ली है और यही कारण है कि बीएसएनएल आये दिन जियो को टक्कर देने के लिए नए-नए लुभावने स्कीम्स दे रहा है।

बीएसएनएल देश का अकेला ऐसा नेटवर्क है जिसने ₹1099 में अनलिमिटेड 3जी का प्लान दिया है, जिसकी वैद्यता 1 महीने की है। इसके अलावा नए ग्राहकों के लिए बीएसएनएल ने ₹439 का एक FRC लांच किया है, जिसकी मदद से आप 90 दिन बीएसएनएल से बीएसएनएल लोकल हो या एसटीडी अनलिमिटेड कॉल्स कर पाएंगे। इसके अलावा आप 30 मिनट प्रतिदिन अन्य नेटवर्क्स पर भी मुफ्त कॉल्स कर पाएंगे।

ये है बीएसएनएल के नए अनलिमिटेड प्लान

इसके अलावा यह प्लान ₹149 में भी उपलब्ध है, जिसकी वैद्यता 1 महीने की है, जिसमें किसी भी नेट्वर्क पर मुफ़्त कॉल के अतिरिक्त 300 mb का डेटा मुफ़्त मिलेगा।

बीएसएनएल ने अपने पुराने और MNP के जरिये आये हुए ग्राहकों का भी ध्यान रखा है वो ₹339 का रिचार्ज कर के 30 दिनों तक अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स किसी भी नेटवर्क पर कर सकतें है और इसके साथ ही साथ उन्हें 1जीबी का 3जी डेटा भी मुफ्त मिलेगा।

बीएसएनएल इन्टरनेट और यूज़र्स के बीच प्लान्स को काफी उत्साहित है, आगे और भी प्लान्स लाने की बात भी कही गयी।

अपने सर्कल के हिसाब से उपलब्ध प्लान की जानकारी आप PayTM, MobiKwiKएप में अपना नम्बर  डाल  कर  हासिल कर सकते है।

74 Replies to “बीएसएनएल ने अनलिमिटेड कालिंग प्लान्स के लिए लांच किए ये टैरिफ, नए वो पुराने सभी ग्राहकों का रखा ध्यान…….

    1. 444 में 90 दिन 4 gb डेटा रोज़, सिर्फ bsnl में

      1. मैं 2005 से bsnl इस्तेमाल कर रहा था पर अब नही करता अब मैं वोडाफोन करता हूँ मैं इनके नेटवर्क से तंग त् चुका था मेरे प्लान में 1GB प्रतिदिन डेटा मिलता है और मेरे सारे काल फ्री है 354 के रिचार्ज पर 56 दिन की वैधता के साथ । bsnl 4GB दे या 40 GB अगर ये डेटा अगर उसकी स्पीड ही न हो तो फिर उस डेटा का उपयोग क्या?? समय की कीमत होती है जो काम 5 मिनट में हो जाय उसके लिए आधे घंटे क्यो इन्तेजार करे??

        1. सभी सर्विस प्रोभाईडर केवल रोज-रोज नये-नये प्लान पेस कर रहे हैं।लेकिन सर्विस मे कोई भी नहीं सुधार रहा है।किसी का भी इन्टरनेट नहीं चलता खासकर गाँवों में तो बिलकुल नहीं।अंधों मे कनवा राजा JIO 4G कभी-कभी 200 kbps या उससे उपर चल जाता है।बाकी 20 kbps से निचे ही चलते हैं। सब सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाकर लूट रहे हैं।TRAI और संबंधित मंत्री व मंत्रालय भी प्रायः मृतप्राय हैं।

        2. Manish ji sahi kahra hain, bsnl ki speed nahi. jio ka takkar le to ham bsnl hi kam me lenge par aisa ho nahi raha hai

  1. SARKARI COMPANY HONE KE BAAD BHI B S N L RO RAHA HAI SABSE PAHLE B S N L KA 1/2 YEARLY KIRAYA KHATAM KARO TAB AAGE KI BAAT KARO

    1. सरकारी मोबाइल इस्तेमाल करने पर क्या 20 पैसे रोज़ भी खर्च नही कर सकते??? देशी कम्पनी के लिए 20 पैसे भारी पड़ रहे है???

      1. जैन साहब बीएसएनएल का नेटवर्क आता है क्या?

    2. 20 पैसे रोज़ किराया देने में जान जा रही है। और सुविधाएं जमाने भर की चाहिए है।

      1. सर हमारे यहाँ रात को बीएसएनएल कानेटवकर्क बंद कर दिया जाता है, 82139 लहरनिया त्रिवेणीगंज सुपौल cont 9430407400

      2. सर हमारे यहाँ रात को बीएसएनएल कानेटवकर्क बंद कर दिया जाता है, 852139 लहरनिया त्रिवेणीगंज सुपौल cont 9430407400

  2. BSNL apne broadband customers ke liye kuchh kar nahi Rahe hai. Kuchh ummid hai ya Airtel broadband le liya jaye

    1. Le lo bhai.. mene b le liya.. BSNL ka 500 wala plan b achha hai broadband mgr speed aur response ki kami hai.

    1. प्राइवेट कंपनियां आपको कितने प्यार से लूटती है, ये शायद आपको पता नही है।

      1. Pvt comp loottee hai to service BHI acchi Hoti hai.aap rate aasman per network & speed Zameen SE 10foot neechey…………..

  3. My no 9431560889 is bihar jharkhand but also use circle u.p at home. What I can use 339 rupees recharge in u.p circle

  4. At DIU ( UNION TERETORY) NO conectivity yesterday morning to till now ..
    What a good service.. BSNL

  5. I am also using bsnl broad band. At the time of installation, I have been told that it is an unlimited download plan for worth Rs. 675/- plus service tax per month but I am regularly receipt of bill for more than Rs. 975/- every month

  6. BSNL कोई भी प्लान लांच कर दे पर यह जियो की टक्कर नहीं ले पाएगा यह प्लान चाहे जितना बनाता है लेकिन रहता है सब बकवास है कोई फायदा नहीं है इसके प्लांट जो चुतिया ही होगा वह BSNL का प्लान लेगा

  7. Bsnl ने बहुत ही शानदार प्लान दिए है। कस्टमर केअर पर या रिटेलर्स शॉप पर जाकर पता करें। सुविधाएं चाहने वाले कंपनी को सपोर्ट करें। अभी जो प्लान जारी हुए है, उससे अच्छे प्लान कभी नही मिलें।

    1. बीएसएनएल का कोई भी प्लान व इसकी सेवाएं कभी भी काम नही करती। बीएसएनएल के कर्मचारी भी काम नही करते

    2. पवन जैन साहब ब्राड बैंड के बिल 572/- से बढ़ कर 993/- हो गया ,उसमे भी रोज कनेक्टिविटी की समस्या,जरूरत के समय काम ही नहीं करता ।केयर के नम्बर कोई उठाता नहीं ।हम टाटा ,बिड़ला या अडानी तो है नहीं, जहाँ 4 पैसे बचेंगे सुविधाएं अच्छी होंगी ग्राहक वही जाएगा ।

    3. Bhai ye v koi plan hai.. lag raha jaise bacche ko khilone ki jarurat hai or koi use lolipop de kar hi bahla raha hai…

  8. BSNL 9 Rs me 30paise/Min Sabhi call Bihar Circle k liye de raha hai aap up me kyo nahi de rage hai aur aap ye 6 machine ka validity tarrif plan band kare koi bhi dusari company validity ka paisa nahi leti

  9. Bsnl ek din band ho jayega,market main stand karna hai to jio SE rate lane padengey,employee ko survive karna hai to apni salary cum karwale.

  10. हम हट्टा दमोह m p से है जब हमारे यहाँ नेटवर्क ही नहीं रहता तो पिलान क़िस कम का कई बार सिकायत कर चुका हु लेकिन अधिकारी मीठी बात के सिवा कुछ नहीं देते हमारा idia में बेलेंस माह में ८००-१२०० तक होता है जबकि बी एस एन एल में ५ माह पहले ४००/ का बेलेंश डालाया था आज भी ख़तम नहीं हुआ नेटवर्क दे फिर पिलान दे पिलान देने से आकेले क्या होगा

  11. Lut lo india,
    sabhi itni hi kimat me 4G plan de rahe hai, aur ye ab tak 3G me hi atke hai,
    Bsnl 3G pahale se hi faluare, 3G ke ab tak tower kitne lage hai?

  12. Bsnl pahle incoming to free kare uske bad m Jo bhi plan nikalna ho nikale.har 6 mahine m Badami padti h.

  13. Very poor network in my area.no signals for continuously 2-3 days in a week.speed very slow.
    K.k.kulshrestha 1 b 208 awas vikas shikohabad distribution.firozabad u.p. 283135.
    Mob..9412156430,92191593079259134170.

  14. yeh to usi tarah hai ***ROCKET LAUNCH KAR DIYA MAGAR USME BARUD NAHI DALA***
    BSNL kuch bhi launch kar leve, jab inka network sahi nahi rahega to sab bekar.

  15. मज़बूरी का नाम बी एस एन एल है इनका प्लान एक ही बार में फूस हो जाता है जिस दिन साला हमारे इलाके में कोई दूसरा नेटवर्क आएगा उस दिन बी एस एन एल सिम को किसी संगम में ले जा के फेंकूंगा

  16. Pura faltu network he BSNL iska internet speed pura slow he me aap sab logo se kehna chahta hun ki BSNL network mat lo
    1. Net slow
    2. Call drop
    3. Bakwas plan

  17. मैं 2005 से bsnl इस्तेमाल कर रहा था पर अब नही करता अब मैं वोडाफोन करता हूँ मैं इनके नेटवर्क से तंग त् चुका था मेरे प्लान में 1GB प्रतिदिन डेटा मिलता है और मेरे सारे काल फ्री है 354 के रिचार्ज पर 56 दिन की वैधता के साथ । bsnl 4GB दे या 40 GB अगर ये डेटा अगर उसकी स्पीड ही न हो तो फिर उस डेटा का उपयोग क्या?? समय की कीमत होती है जो काम 5 मिनट में हो जाय उसके लिए आधे घंटे क्यो

  18. बकवाश प्लान ह लगता ह अब bsnl से दूसरी कंपनियों में जाना पड़ेगा

  19. અમારા ગામમાં તો વાત કરવા માટે ઘરમાંથી બહાર નીકળીને વાત કરવી પડે છે નેટ માટે ધાબા ઉપર ચડવુ પડે છે

  20. प्लान तो तब काम का है, जब नेटवर्क हो और कॉल भी लगे ….. यहाँ तो नेटवर्क का ही पता नहीं रहता । बढ़िया प्लान का क्या अचार डालेंगे ।

  21. ₹४४४ का प्लान ठीक-ठाक ही लगा। लेकिन ग्रामीण ईलाकों में इसका नेटवर्क कमजोर है,कमजोर नेटवर्क के कारण बैंकिंग सेवाओं के काम-काज प्रभावित हो रहे है। बैंकिंग सेवा के का सुस्त कार्यों से ग्राहकों को घंटो तक इंतजार करना पड़ रहा है,खासकर बैंक ऑफ बड़ौदा में।इसकी शाखाएं ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा है।

  22. अभी तक सबसे बेकार है bsnl को हर 6 महीने में validity रीचार्ज करवाना पड़ता है जबकि अदर किसी भी कम्पनी मे नही है

  23. झांसे का नेटवर्क है BSNL full form भाई साब नही लगेगा

  24. बकवास bsnl best तो jio ही रहेगा jio के आते ही सभी कम्पनियो की वाट लग गई

  25. 498 में एयरटेल सभी नेटवर्क पर 86 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग व 1 जी बी डेटा प्रतिदिन दे रहा है तो एयरटेल क्यों न प्रयोग करे हम बी एस एन एल में 2005 से प्रयोग कर रहा हु लेकिन अब इसे छोड़ना पड़ेगा।

  26. बेकार है BSNL सिंग्नल तो इतने परेशान करते है कि क्या बताये। प्लान भी कुछ भी अच्छे न थे और न ही अब आये है जो नए प्लान।। न कोई आफर न ही अच्छे सिंग्नल फिर बचा ही क्या जो BSNL का उपयोग करे ।।

  27. Supaul jila ka pratapganj me rat 10 baje se bsnl band kar diya jata hai aur subah 5am me chalu hota hai hamlog pareshan ho gaye hai bsnl ki wrong service se pin 852125 bihar

  28. अनलिमिटेड ही BSNL का धोखा है ये जियो के टक्कर मे ही नही

  29. सब से बकवास प्लान है।।और सबसे सड़ा नेटवर्क है बीएसएनएल ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.