इन पांच बातों का रखेंगे ध्यान तो इंटरव्यू में हो जायंगे आसानी से पास

लोगो की भाग दौड़ की जिन्दगी में अपने आप को अच्छा साबित करना बहुत ही कठिन काम हो चूका है ..लेकिन अब आप ये सोच रहे होंगे की किसी की नजर में हम क्यों अपने आप को अच्छा साबित करे ? लेकिन एक बात हम आपको यह बताना चाहते है की आप इस दुनिया में सिर्फ पढ़ाई-लिखाई करके ही अपने आप को उच्छ नहीं मान सकते बल्कि आपको इस कठिन दौर में अपने आप को साबित भी करना होता है क्योंकि इस दौर में नौकरी पाना बहुत मुश्किल है…लेकिन आपको लोगो को टफ कॉम्पीटीशन देना होता है और उन सब से आगे निकल कर अपने-आप को उच्छ साबित करना पड़ता है और अपनी एक अलग इमेज बनानी होती है..

आज हम आपको कुछ ऐसी खास बातें बताने वाले है जो आपको और श्रेष्ट बनाने में मदद करेगी ..साथ ही आपकी अलग पहचान और अलग इमेज बनाने में मदद करेगी ..आपको इंटरव्यू को  क्रेक करने में सहायता प्रदान करेंगी  तो आइये जानते है उन बातो के बारे में …

 यह बाते आपको इंटरव्यू में पास कराने में बेहद मदद करेंगी :-

  • कपड़ो का विशेष ध्यान रखे

जैसा की आप सभी को यह बात पता है की आप कही जॉब के लिए जाते है ..या फिर किसी ऐसे इंटरव्यू के लिए जहां बहुत टफ कॉम्पीटीशिन होता है ..वहाँ आप अपने कपड़ो का विशेष ध्यान रखे ..जिस प्रकार छोटे बच्चो के ऊपर गहरे और गाढे रंग जंचते है उसी प्रकार बड़ो को हलके कपडे और साथ ही शर्ट इन रहे जिसमे चमड़े के बेल्ट पर बड़े बक्कल अच्छे लगते है ..इसलिए आप कही इंटरव्यू या फिर किसी आर्गेनाइजेशन में जाए तो कपड़ो का ख्याल रखे ..एक अलग तरह की इमेज आपके प्रति बनेगी

 

  • खुर्सी पर इस प्रकार बैठे

जब भी आप किसी इंटरव्यू लेने वाले के सामने बैठे तो आप एकदम से अपने आपको ढीला छोड कर खुर्सी पर न बैठे बल्कि अपने आपको एक्टिव रखे ….साथ ही जब भी आप खुर्सी पर बैठे तो आपके हाथ आपकी गोद में या फिर खुर्सी के हत्थे में रखे होने चाहिए इससे इंटरव्यूवर के दिमाग में अलग ही प्रभाव पड़ता है

  • सीधे खड़े रहे

आप अगर खड़े होते है तो आप अपने आपको सुस्त जैसे ना रखे बल्कि कंधो को सीधा रखे ..और सीधा खड़े रहे ..आप इधर उधर हिले नहीं बल्कि एक ही जगह पर स्थिर रहे ..और जब तक खुर्सी पर ना बैठे जब तक सामने वाला आपको सीट ऑफर ना करे

  • चालाकी काम आ सकती है

अगर आपसे इंटरव्यूवर कुछ टेढ़े सवाल पूछे तो आप भी उसी प्रकार उनको जवाब दे ..अगर आप थोडा भी नर्वस हो गये तो आपका काम तमाम ..आप ऐसे सवालों के प्रति चालाकी दिखाए और उसी प्रकार जवाब भी दे ..ऐसा करने से इंटरव्यूवर आपसे प्रभावित हो सकता है

  • गुस्से को नियंत्रण में रखे

सबसे अच्छा और बढ़िया इंसान वो ही होता है जो अपने गुस्से को नियंत्रण में रखता हो ..और अपने गुस्से को सर पर चढ़ने नहीं देता ..इंटरव्यूवर की अक्सर ये आदत होती है की आपको वो क्रोधित करे ..और कुछ ऐसे सवाल पूछे जिससे आपको गुस्सा आ जाए लेकिन ध्यान रहे आपको अपने गुस्से को नियंत्रण में रख कर उस प्रश्न का हँसते हुए जवाब देना है ..ऐसा करने से आप उनके दिल को छू भी सकते है

तो दोस्तों यह थी पांच ऐसी ख़ास बातें जो आपको इंटरव्यू देते वक़्त ध्यान में रखनी है ..जिससे आप आसानी से किसी भी साक्चात्कार में सेलेक्ट हो जायेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.