जैसे की आज हम नए युग में पहुँच चुके है .. हम सभी के पास अपना एक खुद का स्मार्टफोन मौजूद है ..पहले की बात करे तो हम पहले स्टूडियो में लम्बी लाइन लगा कर फोटो खिचवाया करते थे लेकिन अब ज़माना और मौहौल दोनों बदल चूका है
आज हम सिर्फ सेकंड्स में कही पर भी फोटो को खीच सकते है वो भी बिलकुल कैमरे की फुल क्वालिटी के साथ…जैसे की सभी इस बात को जानते है की आज का जमाना सिर्फ फोटो का है और सभी अपने फोटोज को खीचने के बाद इसे एडिट ही करते रहते है …लेकिन कई बार ऐसा होता है की हम फोटो खीच लेते है लेकिन उसके बैकग्राउंड को हम क्रॉप करना चाहते है लेकिन सफाई से कर नहीं पाते है
तो अगर आप भी सेल्फी और फोटो को एडिट करना चाहते है लेकिन उसका बेकग्राउंड सही से क्रॉप नहीं कर पाते तो आपके लिए हम ऐसा एप्प लायें है जिसके जरिये आप सिर्फ सेकंड्स में सफाई के साथ क्रॉप करके उसका बैकग्राउंड चेंज कर सकते हो ..तो आइये जानते है इस एप्प के बारे में ..
ऐसे करे आसानी से बैकग्राउंड को सफाई से क्रॉप :-
- आपको अपने प्लेस्टोर से Background Eraser एप्प डाउनलोड करना है
- ओपन करने के बाद Load a photo पर टैप करना है और वो फोटो को सेलेक्ट करना है जिसका बैकग्राउंड आप हटाना चाहते है
- अब आपको Auto वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है
- आपके सामने लाल वाला सर्कल दिखाई देगा उसको ड्रैग करके उस हिस्से में ले जाना है जिसको क्रॉप करना है
- आप जैसे ही ड्रैग करेंगे आपका बैकग्राउंड तुरंत क्रॉप हो जाएगा और आपकी मेन फोटो दिखने लगेगी
- इसको आप सेव करके किसी भी बैकग्राउंड में लगा सकते है