आज हम जिस दौर में जी रहे है वो सबसे अलग ही दौर है जिसमे लोग केवल स्मार्टफ़ोन्स के आदि हो गये है.. इसके साथ साथ हमे इन्टरनेट में कई ऐसी जानकारी मिलती रहती है जिससे लोग अचम्भित हो जाते है …एक तरफ देश की हर बड़ी बड़ी कंपनियां अपना स्मार्टफ़ोन अच्छी कीमत के साथ लांच की जा रही है, वही दूसरी तरफ बड़ी बड़ी टेलिकॉम कंपनिया अपने डाटा प्लान्स को बदल रही है
साल 2017 खत्म होने को है और हमे इस साल ऐसी ऐसी चीज़े देखने को मिली है जिससे हम खुद चौंक गये है चाहे फिर वो बात किसी फ़ोन की हो या फिर चाहे किसी गैजेट की ….वैसे बात की जाए तो हर हफ्ते हमे कुछ न कुछ लॉन्चिंग देखने को मिलते ही रहती है जिनमे से कुछ ही स्पेशल लॉन्चिंग हम आपके सामने लाते है ..जो बहुत ही काम की होती है ..
इस बार भी हम आपके लिए एक ऐसी ख़ास जानकारी लाये है जिसको देखकर आपका मन खिल उठेगा ..यानी आज हम आपको एक ऐसे पॉवर बैंक के बारे में बताने वाले है जो बाकी सारे पॉवर बैंक से काफी अलग है …तो आइये जानते है आखिर वो बात क्या है जिसे इसे सभी पॉवरबैंक्स से काफी अलग बनाती है ..
यह पॉवर बैंक है बहुत दमदार :-
अगर हम बात करे पॉवरबैंक्स की तो मार्किट में ऐसे ऐसे पॉवरबैंक्स है जो वाकई में बहुत ही स्ट्रांग है ..लेकिन वो एक साधारण चार्जर की तरह ही है जो आपके फ़ोन को चार्ज करने में थोडा समय तो लेते ही है ..लेकिन आज हम आपको जिस पॉवरबैंक के बारे में बताने वाले है वो बिलकुल भी समय नहीं लेता है
यह है इस पॉवरबैंक की खासियत :-
- जिस पॉवरबैंक की बात हम आपके सामने कर रहे है इसे इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने इसे बनाया हुआ है
- इस पॉवर बैंक में 3350 mAh की विशाल बैटरी दी गयी है
- इसमें आपको 18650 का सिंगल सेल मिलेगा जो इस बैटरी पर काम करेगा
- इसमें आपको एक स्टेटस इंडिकेटर भी मिलेगा जिससे आप फ़ोन को चार्ज होने का अंदाजा लगा सकते हो
- यह पॉवरबैंक केवल 108 x 30.5 x 23.3 mm का है।
- इस पॉवरबैंक में USB, माइक्रो USB और एप्प लाइटनिंग के कनेक्टशंस मौजूद है
- इस पॉवरबैंक की कीमत 45 डॉलर यानी 2,900 रूपए है जो केवल सेकंड्स में आपके किसी भी फ़ोन को फुल चार्ज कर सकता है