PF धारको को अब होगा फायदा..यह है सरकार के नए फैसले

आज देश में बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और अच्छे से अच्छे पढ़े लिखे लोग बेरोजगार घूम रहे है ..लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे भी है जो नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है..और आज का दौर ऐसा चल रहा है की जो नौकरी कर रहा है उसे भी परेशानी और जिसके पास नौकरी नहीं उसको भी परेशानी सबकी अपनी भाग दौड़ चल रही है

आज जैसे की लोग जो भी नौकरी कर रहे है उन सभी का PF खाता होगा ही..जिसमे से उनके सैलरी से कुछ पैसे कटते होंगे जिससे उनका कुछ पैसा आगे चल कर बचता होगा ….PF नौकरी करने वालो के लिए बेहद ही अच्छी चीज़ है जिससे उनको आने वाले वक़्त में फायदा ही होता है और इसमें सैलरी के कुछ हिस्से के साथ साथ इसमें कंपनी का भी उतना योगदान रहता है

लेकिन अगर बात करे इन समय की तो हमे कुछ न कुछ नया देख ही रहे है और कोई न कोई ऐसी जानकारी हमे मिल रही है जिसको सुनकर हम स्वयं दंग रह जाते है ..इन्ही सभी के बीच सरकार ने PF धारको के लिए एक बेहद ही अहम फैसला लिया है जो आगे चलकर बहुत ही फायदे करवाने वाला है ..तो आइये जानते है की वो फैसले और फायदे के बारे में

यह है EPFO को लेकर सरकार का बड़ा फैसला और फायदा :-

जैसे  की हम आपको बताने वाले है की यह बहुत पहले से ही जिसके बारे में सरकार चर्चा कर रही थी उसे जाकर अब अप्रूव कर दिया गया है बुधवार को सरकार ने यह निर्णय लिया कि PF धारको को आने वाले दिनों में दो खाते मिलेंगे जिसमे पहले खाते में कैश होगा जिसमे 85 फीसदी की राशि जमा की जायेगी और 15 फीसदी रकम उनके दुसरे खाते में डाली जाएगी जो ETF अकाउंट में होगी …जिससे PF धारको को आने वाले दिनों में फायदे के रास्ते में लेकर जायेगी

यह है 2 खाते होने के फायदे :-

जब भी कोई PF खाताधारक अपनी नौकरी से सेवानिवृत होगा या फिर अपने PF के पैसे को निकालेगा उसमे से पहले खाते से उसे उसका पूरा पैसा ब्याज के साथ वापिस मिल जाएगा वही दूसरी तरफ दुसरे खाते से 15 फीसदी जो होगा उसे EPFO शेयर बाजार में निवेश करेगा और जब भी आप यह पैसा निकालेगे तब उस वक़्त की यूनिट की वैल्यू के हिसाब से आपको वो पैसा मिलेगा ..साथ ही आप आने वाले दिनों में यह देख पायेंगे की आपके यूनिट की वैल्यू बढ़ रही है या कम हो रही है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.