तत्काल रेल टिकट के लिए लाइन में घंटों लगने पर भी कंफर्म नहीं मिलता है. कभी-कभार तो एजेंट इस चक्कर में चूना लगाकर चल देता है. कभी ऑनलाइन पेमेंट के चक्कर में नहीं मिल पाती है. इन तमाम परेशानियों से दूर करने के लिए रेलवे ने नया नियम भी बना दिया है जिससे कि आपको 30सेकंड में तत्काल टिकट देने की बात कही गई है. रेलवे ने तत्काल टिकट बुक करने के लिए पुराने नियम बदल कर नए आसान नियम लागू कर दिए हैं. बेफीक्र होकर हमारी जानकारी पढिये शायद आपकी यात्रा मंगलमय हो जाए.
नया नियम क्या है-
मीडिया खबरों की मानें तो आईआरसीटीसी की डिजिटल सेक्शन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक ऑटोफिल एक्सटेंशन बनाया है जिसकी मदद से आप मात्र एक मिनट में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए हमें अपने कम्यूटर पर IRCTC Magic Autofill सर्च करना होगा. हम अपको बता रहे हैं कि कैसे आप तत्काल टिकट 30 सेकंड में बुक कर पाएंगे.
एक नजर इधर- फ्री रेल यात्रा का मजा लेना चाहते हैं तो पढ़ लें पूरी जानकारी
ऐसे करें बुकिंग-
- सबसे पहले गूगल पर irctc magic autofill सर्च करना होगा.
- आईआरसीटीसी के लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद ओपन रिजर्वेशन फॉर्म पर क्लिक करें.
- फिर अपनी जानकारी को भरें. जैसे कि पहले टिकट बुकिंग के लिए भरते थे.
- अब आपको irctc magic autofill नियम के तहत टिकट मिल जाएगा.