अब आपको केवल इंटरनेट डाटा ही नही बल्कि रेल यात्रा भी मुफ्त में मिल सकती है. जी, भारतीय रेल एक नया स्कीम लेकर आई है जिसके जरिए यह फायदा दिया जाएगा. यह स्कीम छह माह तक चलेगा जिसका फायदा हर किसी को मिलेगा लेकिन इसके लिए हम आपको बेहतरीन उपाय बता देते हैं.
ऐसे करना होगा टिकट बुकिंग-
जमाना ऑनलाइन का है तो बेशक आप भीम ऐप या यूपीआई बेस्ड ऐप इस्तेमाल करते होंगे या आईआरसीटीसी का उपयोग करते होंगे. तो जान लिजिए कि यह आपको रेलवे में फ्री में सफर करने का मौका दे सकता है.
छह माह तक चलेगा स्कीम-
मीडिया खबरों की मानें तो भारतीय रेलवे ने एक अक्टूबर से नई स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत भारतीय रेलवे हर महीने पांच लोगों को फ्री में सफर करने का मौका देगी, जो लोग ऑनलाइन टिकट बुकिंग करेंगे. इसका फायदा आप मार्च 2018 तक ले सकते हैं. भारतीय रेलवे इसके लिए हर माह का ‘लकी ड्रॉ’ निकालेगा. चुने गए लोगों को मुफ्त रेल यात्रा का फायदा मिलेगा.
ऐसे मिलेगा फायदा-
- जिन लोगों को रेलवे चुनेगी उनकी जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर होगी. हर माह पांच लक्की लोगों का नेम लिस्ट जारी होगा.
- इसके साथ ही टिकट बुकिंग का पैसा वापस उनके अकाउंट में आ जाएगा. इस तरह आपको फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा.
- लेकिन एक बात याद रखें कि यदि लकी ड्रॉ चुने जाने के बाद टिकट कैंसिल करते हैं तो फायदा नहीं मिलेगा.
- साथ ही टिकट बुकिंग ऑनलाइन करना होगा, काउंटर टिकट वालों को इसका फायदा नहीं मिलेगा.
- इस बात का भी ध्यान रखें कि अपना निजी ईमेल आईडी और आईआरसीटीसी अकाउंट से ही टिकट काटें.