हम अगर बात करे की इस दौर में बहुत कुछ बदल चूका है और अब पहले के जैसे बिलकुल कुछ भी नहीं रहा है …चाहे बात फिर किसी भी चीज़ की क्यों न हो ..लेकिन आज हम जिस समय में जी रहे है वो बेहद ही अलग है यानी आज का दौर इन्टरनेट और स्मार्टफ़ोन्स का है जिसे हम कतइ भी नहीं छोड सकते है ..
आज हम और आप इन्टरनेट के आदि हो चुके है ..और इसके बिना नहीं रह सकते है और अगर पहले की बात करे तो हम हफ्ते भर के लिए नेट पैक करवा लिया करते थे लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं रहा है क्योंकि जिस प्रकार बाकी सभी टेलिकॉम कंपनियों अपने दाम को उतारे है उसको देख कर लगता है आने वाले दिनों में इन्टरनेट हर घर में मौजूद होगा ..खैर वो सब बाद की बात है ..आज हम इन्टरनेट का उपयोग करते है और वो सर्च इंजन जिसको पूरी दुनिया जानती है केवल उसी के जरिये ये सब मुमकिन होता है..
अगर हम आज की बात करे तो हर वो इंसान जो इन्टरनेट से जुडा हुआ है वो गूगल का इस्तेमाल करता ही होगा …आज हम आपको गूगल असिस्टेंट को चालु करने का बेहद ही सरल तरीका बताने वाले है जिससे आप केवल बोल कर ही सारे काम कर सकते है वैसे यह फीचर को गूगल ने पिछले साल शुरू किया था लेकिन आज भी बहुत से लोग इससे परे है ….अगर आप भी गूगल अस्सिस्टेंट को अभी तक अपने फ़ोन में चालु नहीं किया है ..तो आप इस तरीके को अपनाकर चालु कर सकते है
ऐसे करे गूगल असिस्टेंट अपने फ़ोन पर एक्टिवेट :-
- सबसे पहले आपको गूगल के सारे एप्प्स को देखना और चेक करना होगा की वो अप-टू-डेट है या नहीं
- इसके बाद जो एप्प्स अपडेट नहीं है उसे अपडेट करना पड़ेगा
- इतना करने के बाद आपको अपने फ़ोन के होम बटन को दबाकर रखना होगा
- इसके बाद आपके सामने स्क्रीन आ जायेगी उसमे आपको GET STARTED पर क्लिक करना है
- और फिर आपको YES I’M IN पर क्लिक करना है
- इतना करने के बाद आपके फ़ोन पर गूगल असिस्टेंट चालु हो जाएगा और आप जो चाहे वो इसके जरिये सिर्फ बोल कर ही कर सकते है