एयरटेल ने चार हजार रुपए तक के बड़े प्लान के साथ अब 49 रुपए का छोटा प्लान पेश किया है. इन छोटे प्लान्स में आपको ज्यादा डेटा मिलेगा जिनका उपयोग मनचाहे इंटरनेट यूज के लिए कर पाएंगे. इनके रेट कम होने के कारण हर कोई 4 या 3जी स्पीड में डेटा का उपयोग कर पाएगा. हालांकि इन पैक में आपको वैद्यता ज्यदा दिन की नहीं मिलती है लेकिन आप चाहे तो डाउनलोडिंग कर इनका बढ़िया से उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आप कहीं से भी रिचार्ज करा सकते हैं.
एयरटेल के छोटे प्लान्स-
49 का प्लान-
- इसमें आपको 1जीबी 4जी डेटा मिलेगा.
- जिसका उपयोग 3 या 4जी इंटरनेट के लिए कर सकते हैं.
- एयरटेल के 49 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान की वैधता 1 दिन की है.
- इस प्लान में कॉलिंग के लिए टॉकटाइम नहीं मिलेगी.
Read-नए साल पर एटीएम कार्ड वालों को तोहफा!
98 का प्लान-
- 98 रुपये के एक नए प्लान की वैधता 28 दिनों की है.
- 1 जीबी, 2जी,3जी,4जी डेटा मिलेगा.
- कॉलिंग के लिए आपको अलग से रिचार्ज कराना होगा.
Read-चार बड़ी कंपनियां सस्ते में दे रही हैं 70जीबी डेटा
146 का प्लान-
- इसमें आपको एक जीबी डेटा मिलेगा.
- 3जी व 4जी इंटरनेट सेवा का लाभ उठा पाएंगे.
- 146 रुपये प्लान की वैधता 7 दिनों की है.
- कॉलिंग के लिए टॉकटाइम नही मिलेगा.
नोटः अगर आप इस 49 रुपये वाले प्लान को लेना चाहते हैं तो सबसे पहले माय एयरटेल ऐप में जाकर अपना बेस्ट ऑफर चेक कर के रिचार्ज करा सकते हैं।