आजकल सभी लोग इन्टरनेट का उपयोग करते है और सोशल मिडिया का इस्तेमाल करते है ..वैसे तो इन्टरनेट में बहुत सारी सोशल नेटवर्किंग साइट्स है ..जो हमको एक दुसरे से जोड़ने में मदद करती है ..लेकिन जैसा की आप सभी जानते है के सबसे बढिया और पोपुलर वेबसाइट्स में से एक फेसबुक सबसे ही विचित्र है जिसका इस्तेमाल अरबो लोग करते है …
आज हर एक इन्सान फेसबुक से जुडा हुआ है ..और इसका इस्तेमाल लोगो से मिलने, बात करने और उनकी मेमोरिस को शेयर करने में सक्षम है ..लेकिन इन्ही सभी का फायदा उठा कर हैकर्स लोगो की आईडी को हैक कर रहे है और इसका गलत इस्तेमाल कर रहे है
आज हम आपको इसी टॉपिक में एक बेहद ही बढ़िया टिप्स देने वाले है जिसके जरिये आप अपने आप को साइबर क्राइम्स से बचा सकते है ..और अपनी फेसबुक आईडी को हमेशा के लिए सेफ रख सकते है तो आइये जानते है उन बातों को –
इस तरह बचे साइबर क्राइम्स के शिकार से :-
टिप्स क्र. 1
आप अपने फेसबुक अकाउंट में खुद की तस्वीर डालने से बचे क्यूंकि बहुत से लोग आपके प्रोफाइल फोटो को निकाल कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते है ..और आपकी फोटो को निकाल कर उसको गलत तरीके से फैला सकते है ..अगर आपको अपनी फोटोज डालना ही है तो आप अपनी फोटो में सिक्यूरिटी का आप्शन लगा सकते है जिसे कोई भी डाउनलोड नहीं कर पायेगा
टिप्स क्र. 2
जब भी आप अपने फेसबुक अकाउंट में कुछ चीज़ शेयर करते है या फिर किसी पोस्ट को पब्लिश करते है या अपने विचार व्यक्त करते है तो उसमे आप प्रायवेसी में पब्लिक का आप्शन हटा दें और ऑनली माय फ्रेंड्स का आप्शन लगा दे इससे कोई भी व्यक्ति आपके किसी भी चीज़ को चुरा नहीं सकता और ना ही उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है
टिप्स क्र. 3
अगर आप एक लड़की है और कोई भी आपके साथ चैट में आकर बत्तमीजी कर रहा है तो आप उसे तुरंत ब्लाक करे या फिर उसकी आईडी पर रिपोर्ट करे ..और यह बात का हमेशा ध्यान रखे की किसी भी अनजान व्यक्ति को आपके अकाउंट से ना जोड़े क्युकी हो सकता है जिस व्यक्ति को आपने ब्लाक किया है वो आपको दूसरी आईडी से रिक्वेस्ट भेजकर आपको परेशान कर सकता है ..
टिप्स क्र. 4
आपकी आईडी में हमेशा स्ट्रांग पासवर्ड रखे जिससे कोई भी हैकर्स आपकी आईडी के पासवर्ड को क्रेक ना कर पाए.. हो सके तो आप अपने स्मार्ट फ़ोन में टू-स्टेप वेरिफिकेशन लगाये जिससे आपके अलावा कोई भी आपकी आईडी को खोल ना पाए …
यह भी पढ़े >> इस सिक्यूरिटी के बदौलत नहीं होगा फेसबुक अकाउंट कभी भी हैक
हमने पहले ही इसके बारे में विस्तार से अर्टिकल लिख चुके है ..अगर आपको इसे लगाना नहीं आता तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके सीख सकते है ..