नए साल से पहले वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है. या यूं कहें कि बिते साल को यादगार बनाने के लिए ये पैक लांच किया गया है. जिसमें आपको अठाईस जीबी डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. जिसका फायदा आप किसी भी नेटवर्क पर उठा पाएंगे. इसके लिए आप हमारी पूरी जानकारी पढ़ें. 28 जीबी डेटा के लिए दो प्रकार के रेट रखे गए हैं जो कि आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब के चुन सकते हैं.

299 का प्लान-
नए ग्राहकों के लिए 299 रुपये का प्लान पेश किया गया है. इसमें भी आपको 28 जीबी डेटा मिलेगा. जिसके तहत 28 दिनों के लिए 28 जीबी 3 व 4G डेटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इस प्लान में भी रोमिंग में आउटगोइंग फ्री है. इस प्लान में भी रोज 100 मैसेज मिलेंगे.
Read it-वोडाफोन लाया है 199 रुपये का नया प्लान
198 रुपए-
सबसे पहले आपको बता दें कि यह प्लान सिर्फ वोडाफोन के प्रीपेड यूजर्स के लिए है. इस प्लान की कीमत 198 रुपये है. इसके तहत 28 दिनों तक रोज 1 जीबी 2G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इस प्लान के तहत रोमिंग में भी अनलिमिटेड आउटगोइंग का मजा मिलेगा. इस प्लान में रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे.