व्हाट्सएप पर देखना चाहते हैं कि किस कॉन्टेक्ट ने कितना स्टोरेज लिया है और अब तक कितने सारे मैसेज-कॉल आपने किए हैं. इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि आप कितने चैट व कॉलिंग के शौकिन हैं. साथ ही एक बात पता चल जाएगी कि कौन-सा व्हाट्सएप दोस्त या ग्रुप स्टोरेज सबसे ज्यादा खा रहा है.
यह बेहद ही रोचक लगेगा आपको जब आपको पता चलेगा कि अबतक आपने लाखों-करोड़ों मैसेज कर दिया है. इतना ही नहीं इसके साथ-साथ यह भी जान जाएंगे कि कितना स्टोरेज यानि डेटा खर्च हुआ है और कौन सबसे ज्यादा डेटा खत्म कर रहा है. यह ठीक वैसे ही है जैसे कि ट्विटर पर ट्वीट दिखते हैं.
हालांकि इस तरह की सुविधा आपको मैसेंजर पर भी ना मिल सके लेकिन व्हाट्सएप पर आपको यह फीचर दिया गया है. इससे आपकी पूरी व्हाट्सएप हिस्ट्री निकल जाएगी. इससे फोटो व वीडियो की भी संख्या का पता चल जाएगा. यह कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है और ना ही इसके लिए कोई ऐप डाउनलोड करना है. व्हाट्सएप ने इस फीचर को जोड़ रखा है जिसकी मदद से आपकी पूरी हिस्ट्री निकल जाएगी. इसके जरिए दुसरें लोगों का भी देख पाएंगे कि कौन कितना मैसेज किया है.
ऐसे करें चेक-
- व्हाट्सएप ओपन करें.
- इसके बाद राइट में तीन डॉट पर क्लिक कर सेटिंग्स पर जाएं.
- अब डेटा एंड स्टोरेड यूजेज पर टैप करें.
- ऊपर में दो ऑप्शन नेटवर्क यूजेज व स्टोरेज यूजेज दिखेगें.
- नेटवर्क में भेजे गए, प्राप्त मैसेज और पूरी डेटा की जानकारी मिल जाएगी.
- स्टोरेज में टैप करने पर कौन-सा दोस्त कितना स्टोरेज कवर किया है जान पाएंगे.
- इन दोनों ही ऑप्शन में व्हाट्सएप की पूरी हिस्ट्री निकल जाएगी.