आधार एप का हालही में लांच किया गया है. जिसकी लोकप्रियता देखने को मिली लेकिन लोगों ने शिकायत भी की है कि वह काम नहीं कर रहा है. दुसरी बात यह है कि डिजिटल वर्क में प्रॉब्लम का आना कोई नई बात नहीं है. इसलिए शिकायतों से निजात दिलाने के लिए सरकार ने नायाब सोल्यूशन निकाला है. इसके जरिए आपकी दिक्कत का समाधान होगा.
आधार कार्ड ने अधिकारिक तौर पर कहा है कि आधार पर हो रहे दिक्कत को दूर करने के लिए काम किया जा रहा है. जिन लोगों को दिक्कत हो रही वह हमसें समस्या बताएं. इसके बाद हमारी टीम उसका हल निकालेगी. इनका मानना है कि समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा. इसकी जानकारी आधार कार्ड के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट के जरिए शेयर की गई है. जिसको लोगों ने लाइक किया है. साथ ही समस्या भी बताई है.
इस समस्या से समाधान पाने के लिए आधार ने एक ईमेल आईडी जारी की है. इसके अलावा आपको ज्यादा दिक्कत हो रही है तो आप सोशल अकाउंट के जरिए भी समस्या बता सकते हैं. इसके बाद इनकी टीम काम करेगी. इसकी जानकारी आप भी रख लिजिए. क्या पता आपको भी जरूरत पड़ जाए.
एप में दिक्कत होने पर अपनाएं उपाय-
आधार कार्ड की लोकप्रियता और उपयोगिता को देखते हुए आधार एप लांट किया गया है. परंतु इसको यूज करने में समस्या हो रही है. इस समस्या को दूर करने के लिए यह उपाय अपनाएं.
यहां पर करें ईमेल-
डिजिटल जमाने में आपको फार्म भरने की कोई जरूरत नहीं है. बस आपको अपनी समस्या लिखकर मेल करना होगा. इसके बाद आपको निजात दिलाया जाएगा. यहां करें ईमेल- feedback.maadhaar@uidai.net.in
यहां पर करें ट्वीट-
यदि आप ट्वीटर यूजर हैं तो आप बिना देरी किए अपनी समस्या ट्वीट कर सकते हैं. ट्वीट करने के लिए यहां क्लिक करें.
main bhi ek mAaadhar app user hu. is jaankari ke liye dhanyawaad. apka ye article mere liye bohat helpfull hai.
Thank U. But Share it for Others.
Sir download ka link nahi mil raha hai please send the link on my email id(nitinbhatt3331@gmail.com)
http://hindiinternet.com/2017/07/govt-launch-maadhar-app9705.html