इस सिक्यूरिटी के बदौलत नहीं होगा फेसबुक अकाउंट कभी भी हैक

आज का ज़माना पहले के मुकाबले काफी बदल चुका है और हम पहले की तरह बिलकुल भी नहीं रहे ..क्योंकि आज हमारे जीवन में बहुत से ऐसे बदलाव आ चुके है जिसको हम सोचते है तो खुद अजीब लगता है ..क्योंकि एक ज़माना हुआ करता था जब हम STD, PCO में जाकर लम्बी कतार लगा कर लोगो से बात किया करते थे ..लेकिन वो एक ज़माना था और आज एक जामना है जो काफी बदल चुका है ..

जैसे की लोगो को पहले तरह तरह की आदत हुआ करती थी लेकिन आज हम फेसबुक, ट्विटर और इन्स्ताग्राम जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स की आदत में डूबे हुए है ….लोग अपनी आधा से ज्यादा प्राइवेसी को अपने सोशल एकाउंट्स से जोड़े हुए रहते है जिसकी बदौलत बाकी लोग हमारे एकाउंट्स को हैक करने में लगे रहते है …लेकिन आज हम आपको ऐसी सेटिंग्स बताएँगे जिसके चलते आपका फेसबुक अकाउंट कभी भी हैक नहीं हो सकता …

इस सेटिंग्स के चलते आपके बिना कोई आपके अकाउंट को चालु नहीं कर सकता ..जब भी आपका अकाउंट ओपन होगा तब आपके फोन में एक वेरिफिकेशन कोड आएगा ..उसको आपको वेरीफाई कराना होगा तभी आपका फेसबुक अकाउंट लॉग इन होगा ..अगर आप भी अपने अकाउंट की सिक्यूरिटी को बढ़ाना चाहते है तो..आइये जानते है की इसकी सेटिंग्स कैसे चालु करना है

इस सेटिंग्स के जरिये कोई भी नहीं हैक कर पायेगा आपका फेसबुक अकाउंट :-

  • सबसे पहले आप अपने फेसबुक एप्प को ओपन करे और सीधे हाँथ की तीन डॉट को टैप करे
  • इसके बाद आपको नीचे आ कर अकाउंट सेटिंग्स पर क्लिक करना है
  • और आपको सिक्यूरिटी वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है
  • इतना करने के बाद आपको Use two factor authentication को क्लिक करना है
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसके आपको two factor authentication को एक्टिवेट करना है
  • अब आपको start setup पर क्लिक करना है
  • इतना करने के बाद आपके फ़ोन में एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उसको डालकर आपको continue करना है
  • इतना करने के बाद आपका यह सिस्टम एक्टिवेट हो जाएगा और आपको फिर close पर टैप कर देना है

 

अब आप जब भी किसी भी unknown browser पर अपना फेसबुक लॉग इन करेंगे आपको वेरिफिकेशन डालने को कहा जाएगा ..तब ही आप इसे लॉग इन कर पायेंगे ..जिससे आपके अलावा और कोई भी नहीं कर पायेगा

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.