डिजिटलाइजेशन हो जाने से बैंकों का चक्कर काटना या यूं कहें कि बैंक की लाइन में खड़ा होने से निजात मिल चुकी है. फिर भी आजकल लोग एटीएम या पासवर्ड के लिए बैंक का चक्कर काटते नजर आ रहे हैं. आपके एटीमएम कार्ड की वैधता समाप्त हो गई है या किसी कारणवश नष्ट हो गया है और पासवर्ड एक्टिव करना है तो इसके लिए एसबीआई ऑनलाइन सुविधा देना शुरू कर दिया है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑनलाइन सेवा के जरिए नए एटीएम कार्ड को एक्टिव करने और नए पासवर्ड के लिए ऑनलाइन सुविधा मुहैया करा दिया है. इसके जरिए आपको बिना बैंक में गए एटीएम कार्ड की सुविधा मिल जाएगी. इस सुविधा की जानकारी हम आपको लाइन-ब-लाइन बता रहे हैं. इसको फॉलो करें और ऑनलाइन सुविधा का लाभ लें-
नया एटीएम ऐसे एक्टिव करें-
- सबसे गूगल में जाकर एसबीआई ऑनलाइन बैंकिगं सेवा में जाएं.
- इसके बाद एसबीआई ऑनलाइन खुलने पर ई-सर्विस पर क्लिक करें.
- अब आपको एटीएम कार्ड सर्विस पर क्लिक करना होगा.
- फिर न्यू एटीएम कार्ड बटन पर क्लिक करें.
- यदि अकाउंट सिलेक्ट नहीं किया है तो अकाउंट की जानकारी भरें.
- इसके बाद एटीएम कार्ड का नंबर भरें.
- अब एक्टिव बटन पर क्लिक करें.
- फिर कंफर्म कर दें.
- अब आपसे हाई सिक्यूरिटी पासवर्ड मांगेगा जो कि आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर मिलेगा.
- दुबारा से कंफर्म या ओके कर दें.
- अगर पासवर्ड जनरेट करना है तो इसके नीचे पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा. मांगी गई जानकारी भर कर पासवर्ड जनरेट करें.
Read-एसबीआई मोबाइल नंबर चेंज करना है तो देखें
ध्यान रखें-
- नेट बैंकिंग यूजर्स इसका लाभ उठा सकते हैं.
- खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
- तीसरी जरूरी बात यह है कि आधार के साथ लिंक कराना भी जरूरी है.
- यदि उपरोक्त तीन बिंदुओं को आप पूरा नहीं किए हैं तो नजदीक के एसबीआई इन टच या खाता में जाकर संपर्क करें.