आजकल इन्टरनेट और मल्टीमीडिया के ज्यादा प्रयोग से स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है, ऐसे में हमें बार बार फ़ोन को चार्ज में लगाए रखना पड़ता है|
कई बार तो बहुत ही महत्वपूर्ण समय पर मोबाइल की बैटरी के धोखा दे जाने से समस्या तक खड़ी हो जाती है| ऐसे में व्यस्त और भागदौड़ भरी जिंदगी में पोर्टेबल चार्जर की जरुरत बहुत ज्यादा महसूस की जाने लगी है|
पोर्टेबल चार्जर क्या है?
पोर्टेबल चार्जर एक प्रकार का पॉवर बैकअप है, जिसे आप चार्ज करके अपने साथ रख सकते है| फिर इससे आप अपने मोबाइल इत्यादि को चलते-फिरते कहीं भी चार्ज कर सकते है|
पोर्टेबल चार्जर क्यों खरीदें ? [इसे ट्वीट करें]
- आजकल मोबाइल फ़ोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है, इसलिए हमेशा पॉवर बैकअप साथ रखने में समझदारी है|
- ये आकार और वजन में भी छोटे और हल्के होते है और आसानी से साथ रखे जा सकते है|
- इनकी कीमत भी अब काफी कम हो चुकी है|
- इनकी बैटरी क्षमता भी अब काफी ज्यादा आने लगी है,जिससे हम अपने मोबाइल को 3-4 बार भी चार्ज कर सकते है|
- लम्बे सफ़र के दौरान ये बहुत आवश्यक है और हमें पॉवर प्लग खोजने के लिये चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे|
- इन्हें उपयोग करना भी बहुत आसान होता है, इसमें बस यूएसबी केबल लगाकर अपना मोबाइल चार्ज कर सकते है.
फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन खरीदने के लाभ [इसे ट्वीट करें]
- ज्यादा विकल्प :ऑनलाइन पर आपको चुनने के लिए ज्यादा मॉडल और विकल्प रहेंगे|
- फ्री डिलीवरी: ऑनलाइन खरीदने पर ज्यादातर प्रोडक्ट्स पर फ्री डिलीवरी रहती है|
- रेटिंग और कमेंट : हम दुसरे खरीददारों की राय और रेटिंग जान सकते है, इससे हमें बेहतर और सही प्रोडक्ट खरीदने में मदद मिलती है|
- डिस्काउंट :ऑनलाइन विक्रेता तो लागत कम आती है, इसलिए हमें उसी चीज पर ज्यादा डिस्काउंट मिलता है|
- पूरी सर्विस और वारंटी : ऑनलाइन मिलने वाले उत्पाद के साथ भी हमें पूरी सर्विस और वारंटी मिलती है जो हमें किसी अन्य स्टोर से मिलती हो|
बाजार में उपलब्ध पोर्टेबल चार्जर ऑनलाइन देखने या खरीदने के लिए यहाँ जाएँ