आज जमाना कंप्यूटर व लैपटॉप में ही टिका है क्यूंकि कोई भी काम कही पर भी इनके बिना ना-मुमकिन सा हो गया है ..आज इनकी बदौलत बहुत से कठिन काम हमारे बहुत ही आसानी के साथ पुरे हो जाते है क्युकी साइंस ने जो भी हमारे लिए किया है वो बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसकी भरपाई कोई भी नहीं कर सकता है …आज हम कंप्यूटर व् लैपटॉप के जरिये पूरी दुनिया ही घर में रहते हुए घूम लेते है …
आप और हम कंप्यूटर का इस्तेमाल तो करते ही है लेकिन कंप्यूटर को ऑपरेट करने का मजा दो गुना तब होता है जब हमे कंप्यूटर के की-बोर्ड्स के सारे शार्टकट्स पता हो और एक या दो बटन दबाते ही हमारे सारे काम की चीज़ ओपन हो जाए वैसे तो आप लोगो को भी बहुत सी बेसिक चीज़े पता होंगी के CTRL+C दबाने से किसी भी टेक्स्ट को, फोल्डर को आप कॉपी कर सकते है वही दूसरी ओर CTRL+V दबाने से पेस्ट हो जाता है
लेकिन शायद ही बहुत कम लोगो को यह बात पता होगी कि आप खुद से ऐसे शार्टकट्स की को बना सकते है यानी आप जिस भी फोल्डर को खोलना चाहते है तो आप अपने सेट किये हुए बटन के जरिये कंप्यूटर पर खोल सकते है तो आइये जानते है आपको करना क्या है ….
ऐसे खुद से बनाये कंप्यूटर में शार्टकट्स की :-
- आप उस फोल्डर को चुनिए जिसे आप सबसे ज्यादा बार खोलते है और आप उसे एक बार में खोलना चाहते है चाहे वो कितना भी अंदर रहे
- उसके बाद उसमे आपको राईट क्लिक करना है और create shortcut पर क्लिक करना है
- अब वह फोल्डर आपके कंप्यूटर के डेस्कटॉप में आ जाएगा इसके बाद आप उसमे राईट क्लिक करे और प्रॉपर्टीज में shortcut वाले ऑप्शन में आना है
- इसके बाद आपको Shortcut key में आना है और जो चाहे वो लेटर को दबा दीजिये जिसे आप CTRL+ALT के साथ खोलना चाहते है..
- इसके बाद आप अपने सिस्टम के किसी भी पेज में रहे आप उस shortcut बटन को दबायेंगे तो वो फोल्डर आटोमेटिक तुरंत खुल जाएगा
आशा करते है यह नई जानकारी पढ़कर आपको मजा आया होगा ..और साथ ही आप इसे जल्द से जल्द अपने कंप्यूटर पर सेट करना चाहेंगे