ऑनलाइन स्कैम में भारत के लोग साल भर में सत्तर हजार करोड़ रूपये तक गवां रहे है, और जीवन भर की पूंजी के लाखों रुपयों से हाथ धो बैठते है|
इस पोस्ट में हम आपको कुछ हाल ही के ऑनलाइन ठगी के तरीकों के बारे में सावधान करने का प्रयास करेंगे|
#1 : Fedex scam :फ़ेडेक्स पार्सल स्कैम
इस स्कैम में आपके पास एक ऑटोमेटेड कॉल आता है कि आपका कोई इंटरनेशनल पार्सल कस्टम के अधिकारीयों द्वारा जब्त कर लिया गया है|
इस पार्सल को आपके आधार कार्ड से जुड़े होने का दावा करके आपको इस पार्सल में किसी गैर क़ानूनी सामग्री होने की बात कही जाती है|
इसके बाद यदि आप इनके जाल में फंसते जाते है तो ये आपको फर्जी पुलिस, फर्जी सीबीआई / ईडी जैसे सरकारी संस्थाओं के फर्जी ऑफिस में वीडियो कॉल के जरिये डिजिटल अरेस्ट तक करके आपके अकाउंट के पैसे को जांच के लिए इनके दिए अकाउंट में भेजने के लिए फँसते है|
ऑनलाइन कॉल में इनके पुरे ताम झाम से अच्छे अच्छे भी इनके जाल में फंसने से खुद को नहीं बचा पाते
#2 : Phone Number Disconnection Scam : फ़ोन कनेक्शन डिसकनेक्ट कॉल स्कैम
इस स्कैम में आपके पास कॉल आता है कि आपका मोबाइल कनेक्शन बस कुछ ही घंटे में डिसकनेक्ट होने जा रहे है, और इससे बचने के लिए आपको 9 प्रेस करने को कहा जाता है |
यदि आप इस तरह की कॉल का जवाब देते है तो आप इस स्कैम के जाल में फंस सकते है, जिसमे वे आपके मोबाइल को वेरीफाई करने के बहाने आपके फ़ोन में बैंक से आने वाला OTP या फिर आपके फ़ोन में कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर आपके फ़ोन को हैक कर सकते है|
#3 : Accidental Money Transfer Scam : गलती से आपके अकाउंट में पैसा भेजने का स्कैम
इस स्कैम में कॉलर आपको कॉल करके किसी परिचित के नाम से आपके अकाउंट में पैसे भेजने के लिए कहेगा| इसके बाद आपके मोबाइल पर आपके अकाउंट में पैसे जमा होने का मैसेज भी आएगा |
जैसे यदि कॉलर आपको 2000 रूपये भेजने को कह कर आपको कहेगा कि गलती से 20,000 रूपये आपको भेज दिए, आपको 20,000 जमा होने का मैसेज भी आएगा |
फिर कॉलर आपको 18,000 रूपये वापस भेजने के लिए कहेगा| सच तो यह है कि अकाउंट में पैसे जमा होने वाले सारे मैसेज फर्जी होंगे और स्कैमर यहाँ आपसे पैसे लूटने की फ़िराक में रहेगा |
ये कुछ उदहारण है जिसमे स्कैमर आपको धोखा देकर आपके बैंक अकाउंट से पैसे चुराने की फिराक में रहते है और अच्छे अच्छे पदों पर बैठे लोग और खासकर वरिष्ठ नागरिक इस तरह के फ्राड कॉल के झांसे में आ जाते है |
#4 : *401* Call forwarding scam : कॉल फॉरवार्डिंग स्कैम
इस तरह के स्कैम में आपके ऑनलाइन पार्सल, वेरिफिकेशन इत्यादि के बहाने आपसे *401*<नंबर> डायल करने को कहा जाता है|
इसके बाद बैंक या किसी एप के कॉल स्कैमर के नंबर पर फॉरवर्ड होने लगते है, इस प्रकार वे आपके फ़ोन नंबर से आपका बैंक अकाउंट या अन्य ऑनलाइन लॉगिन करके स्कैम करते है |
इस तरह के कई और स्कैम में बारे जानने के लिए आप इन लिंक पर जानकारी हासिल कर सकते है:
क्या करें यदि आपको इस तरह की कॉल आये ?
१. इन काल को तुरंत काटें और नंबर ब्लॉक करें
२. ट्रू कॉलर जैसे एप में नंबर को स्कैम कॉलर के रूप में शामिल करें | जिससे अन्य लोग को इस प्रकार के फ़ोन नंबर से सावधान रहें
३. https://cybercrime.gov.in/ पर रिपोर्ट करें|