कुछ समय पहले हमने चर्चा की थी कि आप *99# USSD बैंकिंग से कैसे किसी भी फ़ोन से पैसे का लेन देन कर सकते है, चाहे वह फ़ोन नोकिया 1100 ही क्यों ना हो, आज हम जानेंगे कि ICIC bank पर उस प्रक्रिया में प्रयोग होने वाला MPIN कैसे जेनरेट करें।
MPIN एक चार अंकों की संख्या है, जिसके माध्यम से आप मोबाइल पर USSD बैंकिंग के दौरान पैसे भेजने या पेमेंट करने के दौरान उस पेमेंट को ऑथेंटिकेट करने के लिए इस्तेमाल करेंगे।
आज भारत के प्रमुख बैंक “आईसीआईसीआई बैंक” में USSD *99# बैंकिंग के लिए MPIN ऑनलाइन जेनरेट करने की प्रक्रिया को हम यहाँ जानेंगे।
*99# बैंकिंग के लिए MPIN जेनरेट करने की प्रक्रिया (ICICI बैंक)
1. मोबाइल नम्बर बैंक में रेजिस्टर हो
2. अपना ICIC बैंक डेबिट कार्ड आपके पास हो
इस प्रक्रिया के दौरान आपके ICICI बैंक के डेबिट कार्ड की भी आवश्यकता होगी, तो उसे भी अपने पास रख लें।
2. इस MPIN जेनरेशन लिंक पर जाएँ
4. अपना “बैंक अकाउंट नम्बर” डालें और Next पर क्लिक करें, फिर आपके पास बैंक से एक URN कोड SMS में आएगा
5. स्क्रीन पर अपने SMS से आया URN डालें और अपना नया MPIN सेट और कन्फ़र्म करें।
6. इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपसे अपने ICICI बैंक डेबिट कार्ड के पीछे दी गयी ग्रीड से कुछ अक्षरों के कोड डालने को कहा जाएगा, निम्न स्क्रीन पर वे कोड डालें:
सफलता पूर्वक URL और कोड डालने और MPIN चुनने के बाद आपको आख़िरी स्क्रीन पर निम्न कॉन्फ़र्मेशन संदेश दिखाई देगा।
इस प्रकार ICICI बैंक के अकाउंट धारक बड़ी ही आसानी से *99# बैंकिंग के उपयोग के लिए अपना MPIN ऑनलाइन जेनरेट कर सकते है।