फिटकिरी का इस्तेमाल बारिश के समय में पानी साफ़ करने के काम आती है..जैसे अगर आपके घर बोरिंग(हैंडपंप) है तो आप फिटकिरी से पानी साफ़ रख सकते है।
फिटकिरी का काम अक्सर हमारे काम आता रहता है और फिटकिरी लगभग हर किसी के घर में होती भी है वैसे फिटकिरी के बहुत से फायदे है उनमें से कुछ चुनिंदा फिटकिरी के अनोखे फायदे हम आपको बताने वाले है तो आइये जानते है फिटकिरी के फायदे
यह है 5 फिटकिरी के अनोखे फायदे :-
1. अगर आपके दांतों में दर्द है तो आप फिटकिरी और काली मिर्च को मिक्स कर ले और दांतों की जड़ो में मले इससे दांतो का दर्द कम होता है
2. हफ्ते में तीन बार पानी में फिटकिरी डाले और नहाए इससे स्ट्रेस दूर होता है, फिटकिरी में मैग्नीशियम होता है जो स्ट्रेस को दूर करने में काफी मदद करता है।
3. आपको ऊँगली या कोई भी बॉडी पार्ट्स पे किसी प्रकार की खरोच लग जाए और खून आने लगे तो आप फिटकिरी का पाउडर लगा सकते है खून बंद हो जायगा।
4. यदि आपको ज्यादा पसीना आता हो और आप पसीने की बदबू से परेशान रहते है तो आप रोज पानी में फिटकिरी डालकर नहाए।
5. मुँह पर छाले हुए हो तो भूनी हुयी फिटकिरी, इलायची के दाने और कत्था पीस कर छाले पर लगाये..छाले से राहत मिलेगी।
तो दोस्तों ये थे कुछ फिटकिरी के अनोखे फायदे जिसे जानकर आपको अच्छा लगा होगा।
धन्यवाद
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि- आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (11-10-2016) के चर्चा मंच "विजयादशमी की बधायी हो" (चर्चा अंक-2492) पर भी होगी!
श्री राम नवमी और विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'