नए आईफोन यूज़र्स को जियो का तोहफा 15 महीनो तक मिलेगा मुफ्त इंटरनेट

iphone with jio make you go wow

भारत में बीती रात 12 बजे से आईफोन 7 और 7 प्लस की बिक्री शुरू हो गयी है। यह फ़ोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से भारत में उपलब्ध है। जहाँ एक तरह अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और इंफिबीम जैसी कंपनियां ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये ये फ़ोन उपलब्ध करा रही है।

वहीं एप्पल के ऑथोराइज़्ड डीलर्स भी इस फ़ोन की सेल शुरू कर चुके हैं। वलीमे ये फ़ोन्स पहले से परे बुकिंग किये हुए ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। एयरटेल ने जहाँ नए इफोने के दोनों मॉडल्स पर 1 वर्ष के लिए 10जीबी प्रतिमाह मुफ्त 4जी डेटा का ऐलान किया, वहीं जियो ने 31 दिसम्बर 2017 तक यानि कि लगभग 15 महीनों तक के लिए सभी नए आई फ़ोन यूज़र्स के लिए अपनी 4जी इंटरनेट की सुविधा को मुफ्त कर दिया है।

जियो ने आईफोन 5एसइ,6, 6प्लस, 6एस, 6एस प्लस, 7 और 7 प्लस इन सभी सातों मॉडल्स पर अपना ₹1499 वाला प्लान 31 दिसम्बर 2017 तक मुफ्त कर दिया है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी रिलायंस या एप्पल स्टोर पर जाकर नया फ़ोन और न्य जियो कनेक्शन लेना होगा।

नए आईफोन और जियो यूज़र्स के लिए एक साल और मुफ्त 4जी डेटा

जियो के ₹1499 वाले प्लान में आपको 20 जीबी 4जी डेटा, 40 जीबी वाई-फाई और इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल्स ,एसएमएस और फ्री रोमिंग की सुविधाएं मिलेंगी।
वहीं एंटरप्राइज कस्टमर्स को इस ऑफर के तहत 25% की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। 31 दिसम्बर 2016 तक वैसे भी जियो की सुविधाएं मुफ्त हैं, लेकिन हिसाब लगाये तो आप इस ऑफर से 1500*12=18000 रुपये तक की बचत कर सकतें हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.