व्हाट्सअप क्या है (WhatsApp kya hai)
अपने मोबाइल पर बिना एस.एम.एस (SMS) के लिए पैसे खर्च किये अपने संपर्क वाले लोगों से सन्देश का आदान-प्रदान करने के लिए सबसे प्रचलित मोबाइल ऐप है – व्हाट्सअप
आज विश्व भर में करोड़ों लोग इसका प्रयोग कर रहे है, और किसी भी मोबाइल पर कोई और ऐप डाउनलोड हो या न हो यह ऐप जरूर सबसे पहले डाउनलोड कर इनस्टॉल किया जाता है।
Whatsapp को हम हिंदी में “क्याचल रहा है भी बोल सकते है” Whatsapp सन्देश भेजने और प्राप्त करने के पुराने तरीके को पूरी तरह बदल चूका है या यूँ कहें की यह एक क्रांतिकारी मोबाइल सॉफ्टवेर है।
इसमें आप मोबाइल डेटा, वाई.फाई. इत्यादि का प्रयोग कर बिना किसी अन्य शुल्क है, अनगिनत सन्देश, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, ऑडियो सन्देश और मुफ्त फ़ोन कॉल कर सकते है।
यह ऐप एंड्राइड, एप्पल, विंडोज, ब्लैकबेरी और नोकिआ सहित अन्य कई प्रकार के फ़ोन के लिए उपलब्ध है, इनमे से किसी भी प्रकार के फ़ोन के बीच में संवाद के लिए उपयोग किया जा सकता है।
व्हाट्सअप कहाँ से करें डाउनलोड (WhatsApp Download)
व्हाट्सअप का मोबाइल ऐप बिलकुल मुफ्त है और इस मोबाइल ऐप को आप अपने मोबाइल पर निम्न लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते है:
इसे डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करें, इनस्टॉल करने समय आपको अपना मोबाइल नंबर डालने और वेरीफाई करने को कहा जाएगा।
मोबाइल नंबर डालते समय अपना देश चुने फिर, 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर डालें।
व्हाट्सएप के विभ्भिन उपयोग (WhatsApp ke upyog)
आइये जानते है कि फ़ोन में WhatsApp(व्हाट्सएप) डाउनलोड करने के बाद, किन किन कार्यों के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।
1. टेक्स्ट सन्देश (SMS) भेजने और प्राप्त करने के लिए :
पहले जो काम आप SMS से करते थे, वही कार्य आप WhatsApp की मदद से बिना किसी अतिरिक्त SMS शुल्क के कर सकते है।
2. फोटो और वीडियो भेजें और प्राप्त करें :
WhatsApp से आप अपने संपर्क और समूहों में अपने फोटो और वीडियो साझा कर सकते हो और अन्य लोगों से प्राप्त कर सकते हो।
3. डॉक्यूमेंट भेजें और प्राप्त करें
इस ऐप के माध्यम से आप न सिर्फ टेक्स्ट, फोटो और वीडियो बल्कि डॉक्यूमेंट फइलें भी शेयर कर सकते है, इससे आप बिना ईमेल के प्रयोग किये सीधे ही फाइलों का आदान-प्रदान बड़ी आसानी से कर सकते है।
4. अपने मोबाइल से कोई संपर्क को किसी अन्य मित्र को भेजें
यदि आपसे कोई किसी का नंबर मांगे तो अब उन्हें नंबर SMS करने की कोई आवश्यकता नहीं, कोई भी नंबर आप WhatsApp के माध्यम से भी अपने मोबाइल से किसी अन्य संपर्क के साथ शेयर कर सकते है।
5. अपनी लोकेशन भेजें
आप अभी कहाँ है?
लोगों को बहुत बार अपनी वर्तमान स्थान की लोकेशन दूसरों को भेजने की आवश्यकता पड़ती है, WhatsApp से किसी को भी अपनी लोकेशन भेज सकते है, जिससे वो आप तक आसानी से पहुँच सकें।
6. ऑडियो सन्देश भेजें और प्राप्त करें
यदि आप किसी कोई बोल कर कोई सन्देश भेजना चाहते है, तो आप व्हाट्सप्प में आसानी से ऑडियो रिकॉर्ड कर के भेज या प्राप्त कर सकते है।
इसके लिए व्हाट्सप्प में उस व्यक्ति या समूह पर जाकर “माइक्रोफोन” के चिन्ह दबाकर ऑडियो रिकॉर्ड करें और छोड़ते ही आपका ऑडियो सन्देश भेज दिया जाएगा।
7. मुफ्त फ़ोन कॉल करें
यदि आपके पास अच्छा इंटरनेट डेटा कनेक्शन या वाई.फाई. है और जिसे कॉल करना चाहते है वह भी बढ़िया इंटरनेट से जुड़ा है, तो आप व्हाट्सएप के माध्यम से मुफ्त कॉल कर सकते है।
8. व्हाट्सएप ग्रुप चैट: समूहों से जुड़ें और अपने समूह बनायें
व्हाट्सएप के माध्यम से आप अपने मोबाइल संपर्कों के समूह बना कर एक साथ कई लोगों को सन्देश, फोटो, वीडियो और अन्य सामग्री भेज सकते है और ग्रुप चैट भी कर सकते है।
9. व्हाट्सएप वेब से अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में व्हाट्सएप का प्रयोग करें
जब आप कंप्यूटर पर काम करे हो, तो आपको व्हाट्सएप का उपयोग करने के लिए बार बार मोबाइल प्रयोग न करने पड़े तो इसके लिए आप व्हाट्सएप वेब का प्रयोग कर सकते है।
इसके लिए:
- अपने कंप्यूटर में इस लिंक पर जाएँ: https://web.whatsapp.com/
- यहाँ आपको QR code दिखाई देगा
- अपने मोबाइल में “Settings > WhatsApp Web” पर क्लिक करें
- मोबाइल से ब्राउज़र में खुले उपरोक्त QR code को स्कैन करें
इससे आपके व्हाट्सएप की स्क्रीन आपके कंप्यूटर ब्राउज़र में खुल जायेगी, जिससे आप व्हाट्सएप का वेब के माध्यम से उपयोग करने में सक्षम होंगे।
आशा है, आपको व्हाट्सएप के ये सभी उपयोग उपयोगी लगे होंगे, कमेंट से हमें अवगत करवाएं, धन्यवाद।
बहुत अच्छी जानकारी।
धन्यवाद कविता जी
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (30-05-2016) को "आस्था को किसी प्रमाण की जरुरत नहीं होती" (चर्चा अंक-2356) पर भी होगी।
—
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
—
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
—
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
सादर…!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
धन्यवाद रूपचन्द्र जी
नमस्ते मेरा नाम सागर बारड हैं में पुणे में स्थित एक पत्रकारिकता का स्टूडेंट हूँ.
मेंने आपका ब्लॉग पढ़ा और काफी प्रेरित हुआ हूँ.
में एक हिंदी माइक्रो ब्लॉग्गिंग साईट में सदस्य हूँ जहाँ पे आप ही के जेसे लिखने वाले लोग हैं.
तोह क्या में आपका ब्लॉग वहां पे शेयर कर सकता हूँ ?
या क्या आप वहां पे सदस्य बनकर ऐसे ही लिख सकते हैं?
#भारतमेंनिर्मित #मूषक – इन्टरनेट पर हिंदी का अपना मंच ।
कसौटी आपके हिंदी प्रेम की ।
#मूषक – भारत का अपना सोशल नेटवर्क
जय हिन्द ।
वेबसाइट:https://www.mooshak.in/login
एंड्राइड एप:https://bnc.lt/m/GsSRgjmMkt
आभार!
ज्यादा जानकरी के लिए मुझे संपर्क करे:9662433466
बधाई हो,
ब्लॉग और इसके लेख के लिंक जरूर शेयर करें, यहाँ से सामग्री कॉपी पेस्ट न करें
Now it has become essential part of daily life. Noe we can not think of life without it.Wonderful facility.. Jagdish Kinjalk ( Writer, Journalist, Editor,Media man and Retd. Director of Radio, Bhopal. M.P. ( jagdishkinjalk@gmail.com )
Now it has become essential part of daily life. Noe we can not think of life without it.Wonderful facility.. Jagdish Kinjalk ( Writer, Journalist, Editor,Media man and Retd. Director of Radio, Bhopal. M.P. ( jagdishkinjalk@gmail.com )
जी, बिलकुल सही कहा आपने
Part Time Job Without Investment
"NO REGISTRATION FEES"
Earn Daily 400-500 by working 2 hours per day
For more information write "JOIN" and WHATSAPP us
on this number +91-9625593933
Best For Bloggers
Must Try Once , No Money Will Pe Charged
Dhanyawad
agar whatapp ke massage recover karne ho to ase kar skate hai
Really sir aapne bohot acchi information share ki he
bahut hi achchi jankari thi whatsapp ke bare
15 most useful apps for Android in Hindi