लो जी, जो सोच रहे थे वही होने जा रहा है यानी कि सोचेंगे आप और फेसबुक टाइप करेगा. Facebook ने सोशल मीडिया को नया आयाम दिया है और Facebook एेप को बढ़िया बनाने के लिए नए-नए फीचर्स शामिल करता रहता है. इस ऐसा फीचर ला रहा है कि केवल सोचने से ही फेसबुक पोस्ट किया जा सकेगा. अब आपको की पैड पर टाइप करने की जरूरत नहीं पङेगी.
हालांकि सोशल नेटवर्किंग साइट और इंटरनेट को यूजर्स फ्रेंडली बनाने के लिए गूगल ने व्याॅस सर्च, गूगल टॉक, ट्रांसलेशन आदि फीचर जोड़ा. जिससे कि इंटरनेट यूजर्स को काफी पसंद आया और ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़े.
इससे पहले फेसबुक ने यूजर्स को लुभाने के लिए काफी बदलाव किया और आज के दौर में तो फेसबुक बिजनेस और सोशल मूवमेंट का अड्डा बन गया है. इससे देश-विदेश के हर प्रकार के लोगों से जुड़ने और बात करने का मौका मिल रहा है. हालांकि इसके इसी खासियत ने फेसबुक को पॉपुलर बना दिया है.
क्या है नया फीचर-
पिछले दो सालों से Building 8 नाम के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. यह प्रोजेक्ट माइंड रीडिंग तकनीक यानी दिमाग पढ़ने वाली टेक्नॉलॉजी पर है. इसके अलावा इवेंट के दौरान इस प्रोजेक्ट के बारे में ऐसी कई चीजे बताई गई हैं जिसे जानकर लोगों को काफी हैरानी हुई है.
जानकारी के अनुसार, फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्क ने कहा है कि सोशल नेटवर्क फेसबुक ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस टेक्नॉलॉजी पर काम कर रही है. जो एक दिन सिर्फ दिमाग के जरिए बातचीत करना काफी आसान बना देगा. उनकी टीम सिर्फ ब्रेन वेभ के जरिए एक मिनट में 100 वर्ड्स टाइप करने पर काम कर रही है.
माइंड रिडींग फीचर का फायदा-
-जो लोग हाथ से दिव्यांग हैं, उनके लिए तो यह वरदान साबित होगा.
-की पैड पर समय गंवाना नहीं पङेगा. यदि की पैड किसी कारण से खराब हो गया तो भी पोस्ट कर पाएंगे.
-बिना ज्यादा समय लिए होगा पोस्ट.
-बिना पढ़े लिखे लोग भी रख पाएंगे अपनी बात. हालांकि कमेन्ट पढ़ नहीं पाएंगे पर उनकी बात हम तो पढ़ लेंगे.
कब आएगा फीचर-
इस फीचर को फेसबुक पर कब जोड़ा जाएगा? इस सवाल का जवाब देना मुश्किल है क्योंकि अधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है. पर संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इसको फेसबुक पर ज्वॉइन किया जाएगा. जिसकी सूचना देने के लिए हम यथासंभव प्रयास करेंगे
My relatives always say that I am wasting my time here at web, but I know I am getting familiarity every day
by reading thes fastidious content. https://www.youtube.com/playlist?list=PLGjFw_mGfqEHLpPPoopmc5GnRpIGGmrCW
My relatives always say that I am wasting my time here
at web, but I know I am getting familiarity every day by reading thes fastidious content. https://www.youtube.com/playlist?list=PLGjFw_mGfqEHLpPPoopmc5GnRpIGGmrCW
Web is good source of information.