एंटीवायरस के बाद भी यदि आपका पीसी और लैपटॉप हैंग हो रहा है या फिर काफी स्टोरेज स्पेश होने के बाद भी स्लो काम कर रहा है तो फिर आप परेशान ना हो और ना ही चिड़चिड़ा बनें. क्योंकि इसमें आपकी गलती है, जिसके कारण आपका पीसी और लैपटॉप हैंग या स्लो हो रहा है. इसके लिए आपको कोई एप नहीं रखना है और ना ही कोई दुसरा खर्च करना है. बस आपको इन कामों को करना है इसके बाद आपका पीसी और लैपटॉप फास्ट काम करेगा.
यह जरूरी नहीं है कि आप बढ़िया या महंगा एंटीवायरस पीसी और लैपटॉप में इंस्टॉल कर देंगे या पीसी और लैपटॉप का रैम, हार्डडिस्क ज्यादा है तो हैंग या स्लो काम नहीं करेगा. जैसे घर की सफाई जरूरी है वैसे ही आपको पीसी और लैपटॉप की सफाई भी करनी होती है. जिसके लिए कुछ शॉर्टकट की आपको रन करने होंगे. इसके बाद आपका पीसी और लैपटॉप फास्ट काम करेगा.
पीसी और लैपटॉप को फास्ट बनाने के लिए उपाय-
सबसे पहले तो आप कुछ जरूरी शॉर्टकट की याद कर लिजिए जो कि हम आपको बता रहे हैं. इससे आपको आगे काम करना होगा. जो कि बहुत ही जरूरी है.
शॉर्टकट की-
Run- Window key+ R
-tree
-recent
-temp
-%temp%
-prefetch
अब ऐसे करना होगा इनका उपयोग-
-सबसे पहले पीसी और लैपटॉप के होम स्क्रीन पर आ जाएं.
-इसके बाद Window key+ R बटन को दबाएं.
-टूलबार के ठिक ऊपर या पीसी और लैपटॉप के राइट साइड में रन करने के लिए बॉक्स खुला होगा.
-यहां पर बारी-बारी tree, recent, temp, %temp% और prefetch को डालकर रन करें.
-रन करने पर क्लीन करने का विकल्प आएगा. जिसके द्वारा आप अपने पीसी और लैपटॉप को साफ रखकर फास्ट बना सकते हैं.
-याद रखें कि इसे सप्ताह में एक बार ही करें, बार-बार इसका प्रयोग ना करें.