आज हम आपको बताने जा रहें हैं कि कैसे पेटीएम के वीआईपी कस्टमर बने और पाये पेटीएम की तरफ से ढेर सारे ऑफर्स और कैशबैक। यहां आपको बता देतें हैं कि यह ऑफर पेटीएम की तरफ से उन ग्राहकों को दिया जा रहा है, जो अपने पेटीएम अकाउंट के लिए e-KYC वेरिफिकेशन करते हैं।
तो अगर आप भी कराना चाहते हैं, अपने पेटीएम अकाउंट का वेरिफिकेशन और उठाना चाहते हैं पेटीएम से लाभ तो ये है उसकी प्रक्रिया:
1. सबसे पहले यहां क्लिक करके पेटीएम एप्प को डाउनलोड करें।
2. अब एप्प के नीचे दिख रहे प्रोफाइल विकल्प पर क्लिक करें।
3. अब रिक्वेस्ट वॉलेट अपग्रेड पर क्लिक करें।
4. अब अपना नज़दीकी KYC सेंटर ढूंढें।
5. अब अपना कोई एक पहचान पत्र जमा कर दें।
इस प्रक्रिया को आप अपने घर बैठे अपॉइंटमेंट लेकर भी कर सकतें हैं। पेटीएम अपने कर्मचारी को भेजकर आपका e-KYC करा देगा और फिर आप पेटीएम के वीआईपी कस्टमर बन जायेंगे।
आपको बता दें कि पेटीएम के वीआईपी कस्टमर अपने खाते में ₹1 लाख तक की धनराशि रख सकतें हैं। इसके अलावा पेटीएम उन्हें बस, ट्रैन, फ्लाइट, होटल इत्यादि की बुकिंग पर अतिरिक्त कैशबैक भी देगा। आप यहाँ पर क्लिक करके भी अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकतें हैं।
डाक्यूमेंट्स में आधारकार्ड, पासपोर्ट, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी एक चलेगा। यह e-KYC बिलकुल पेपरलेस होगी। तो जल्द करें और इस ऑफर का लाभ उठायें।