बीजेपी सरकार भारत को पूरी तरह से डिजिटल करना चाह रही है. ऑनलाइन मार्केटिंग-शॉपिंग, बैंकिंग के बाद अब योगा को भी एप के माध्यम से जोड़ दिया है. सरकार का मानना है कि इससे लोगों में जागरूकता फैलेगी. साथ ही इस एप के जरिए लोगों को योगा भी सिखाया जा सकता है. इस खास एप को केंद्र सरकार ने विश्व योगा दिवस के अवसर लांच किया है. इससे लोगों को सीधे फायदा मिलेगा. साथ ही इस एप को कोई भी इंटरनेट यूजर आसानी से उपयोग कर सकता है.
आज के दौर में शायद ही कोई हो जिसको इंटरनेट यूज करने की जानकारी ना हो या फिर वह व्हाट्सएप, फेसबुक, स्कायप आदि का उपयोग करना ना जानता हो. आज के समय में हर किसी के पास एंड्रॉयड मोबाइल तो मिल ही जाएगा. इसके अलावा जियो ने सबके मुफ्त में इंटरनेट देकर डिजिटल बनाने का काम किया है. इन तमाम बातों का ध्यान रख कर भारत सरकार ने योगा को भी इंटरनेट के साथ लिंक कर दिया है.
आज के समय में लोग सोशल मीडिया में ही सारी बात रख रहे हैं. इससे समाज में जागरूकता फैल रही है और लोगों को आसानी से सूचनाएं मिल रही है. पर एक सच यह है कि हम लोगों अपनी पौराणिक दिनचर्या को भूलकर आभाषी दुनिया में जीने लगे है. इसलिए लोगों को योगा के साथ जोड़ने के लिए नई पहल की है. इस एप के माध्यम से लोग योगा के साथ जुड़ेंगे. संभावना यह भी है कि इस एप का इस्तेमाल आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा होगा. इसको जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार ने इस खास मौके पर इसको उतारा है.
सरकार का योग एप Celebrating Yoga-
इस एप को उपयोग करने के लिए आपको ज्यादा दिक्कत उठाने की जरूरत नहीं है. इस एप को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, जैसे कि आपने फेसबुक, व्हाट्सएप आदि को डाउनलोड किया था.
-आप अपने मोबाइल का डाटा ऑन करें.
-फिर गूगग प्ले स्टोर में जाएं.
-वहां पर टाइप करें -Celebrating Yoga.
यहां से डायरेक्ट डाउनलोड करें Celebrating Yoga एप.
-डाउनलोड करने के बाद इसको ओपन करें.
-इसके बाद अपनी जानकारी भरें.
-इसके बाद आपको योगा से संबंधित यादगार पल, फोटो अपलोड करना है तो अपलोड करें. सरकार इसको देखेगी, यदि पसंद आया तो आपको पुरस्कृत किया जा सकता है.
-योगा दिवस पर कोई कार्यक्रम आपने किया है तो इसको भी अपलोड करें.