ऑरकुट विदा ले रहा – अपना ऑरकुट डाटा कैसे सेव करें ?

ऑरकुट  बंद – अपना डाटा सेव कर लें.

आपने सुना ही होगा आपका पहला सोशियल नेटवर्क ‘ऑरकुट’, जिस पर आप फोटो, स्क्रेप, वाल पोस्ट और दोस्तों से बातें करते थे, अब बंद होने जा रहा है  या जब  आप इसे पढ़ रहे हो, बंद हो चूका होगा.

हालाँकि आज आप ऑरकुट की जगह फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस सहित कई नए प्लेटफोर्म का उपयोग करते हो, पर फिर भी आप अपनी ऑरकुट के यादें और उस पर डाले गए अपने फोटो, स्क्रेप, टेस्टिमोनियल को सहेजना चाहेंगे.

गूगल ने ३० सितम्बर २०१६ तक ऑरकुट के डाटा को डाउनलोड करके सेव करने कि सुविधा उपलब्ध कराई है. आप इस प्रकार से अपना डाटा डाउनलोड करें.


इसके लिए आप:
१. गूगल ‘टेक आउट’ पर जाएँ
    >> https://www.google.com/settings/takeout

२. ‘Create an archive” पर क्लिक करें.

३. अगले पेज पर, स्क्रोल डाउन करके ‘Orkut‘ को चुने.

   नोट: यहाँ बेहतर है कि सिर्फ ऑरकुट को ही चुने, आपका डाउनलोड तेजी से पूरा हो जायेगा. हालाँकि आप ऑरकुट के अलावा भी गूगल कि अन्य सेवाओं से भी अपने डाटा को सेव कर सकते हो. पर बेहतर है कि उन्हें आप बाद में अलग से ही करें, वे अभी चालू रहेगी.


४. फिर ऊपर स्क्रोल करके ‘Create Archive‘ बटन पर क्लिक करें, आपके डाटा की फाइल बनाना शुरू हो जायेगी.

५. आपके डाटा की फाइल बनने के बाद आपको, निम्न सन्देश दिखेगा, और डाउनलोड के लिए बटन दिखेगा.
    Download बटन पर क्लिक कर अपने डाटा को अपने कंप्यूटर पर सेव कर लें.

इसके अलावा यदि आप अपने ऑरकुट के फोटो को ‘गूगल प्लस – फोटो’ में सहेजना चाहें, 

तो आप
१.  गूगल प्लस मे लोगिन करें
    >> http://plus.google.com


२. फिर, इस यूआरएल पर जाएँ.
    >> http://www.orkut.com/AlbumsExport
    http://www.orkut.com/AlbumsExport

३. जिन फोटो एलबम को आप ट्रान्सफर करना चाहते है, उनको चुने.


४. फिर ‘Import Selected‘ बटन पर क्लिक करें.

    नोट: बेफिक्र रहें , आपके फोटो सिर्फ आपको ही दिखेंगे, जब तक कि आप उन्हें खुद से ‘गूगल प्लस’     पर शेयर नहीं करेंगे.

५. आपके फोटो ‘गूगल प्लस’ पर चले गए, जिनको आप यहाँ जाकर देख सकते है.:
    >> https://plus.google.com/photos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.