हिंदी में लिखने के लिए हिंदी कीबोर्ड एप या सॉफ्टवेयर
अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर हिंदी में लिखने के लिए आपको हिंदी कीबोर्ड एप या सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है, आइये जानते है कौनसा एप/ सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर बड़े आराम से हिंदी में टाइप कर लिख सकते है|
गूगल हिंदी इनपुट: एंड्राइड मोबाइल फ़ोन के लिए हिंदी कीबोर्ड एप
यदि आप गूगल के एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला मोबाइल प्रयोग करते है, तो जानिए कैसे अपने मोबाइल में हिंदी कीबोर्ड डाउनलोड कर हिंदी में लिखें|
यदि आप गूगल के इंडिक’ कीबोर्ड से हिंदी भाषा में टाइ करने में सहज है और अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में भी इसी प्रकार हिंदी में टाइप करना चाहते है, तो ऐसा आसानी से किया जा सकता है| इसके लिए गूगल ने ‘google indic keyboard’ नाम से एप तैयार किया है|
गूगल हिंदी इनपुट कीबोर्ड डाउनलोड और सक्रीय करें
- सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल के एप स्टोर में जाकर ‘google indic keyboard’ टाइप करें और इस एप को डाउनलोड करें
- इसके बाद अपने मोबाइल की Setting > Language & Input ( ‘सेटिंग्स’ > भाषा और अक्षर ) में जाएँ
- वहां कीबोर्ड और इनपुट पध्दति में “google indic keyboard’ को चुने और “Google कीबोर्ड’ को हटा दें
उपरोक्त तरीका अगर आपको सहज न लगे तो इस गूगल हिंदी कीबोर्ड को आप सीधे निम्न लिंक से डाउनलोड कर लें:
गूगल इंडिक कीबोर्ड इनपुट से हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओँ में भाषा में टाइप करें
- गूगल हिंदी इनपुट कीबोर्ड डाउनलोड और सक्रीय करने के बाद आप कहीं भी हिंदी भाषा में टाइप कर सकते है, जैसे ‘सन्देश’, ‘व्हाट्स-एप’ इत्यादि.
- इसके लिए कीबोर्ड पर “ग्लोब के चिन्ह” पर क्लिक करके “हिंदी भाषा” का चुनाव करें और फिर हिंदी में लिखना प्रारम्भ करें
-
पुनः अंग्रेजी में टाइप करने के लिए “abc” पर फिर से क्लिक करें|
एंड्राइड मोबाइल हिंदी (इंडिक) कीबोर्ड पर अधिक जानकारी के लिए निम्न विडियो देखें:
कंप्यूटर पर हिंदी में लिखने के लिए :
यदि आप अपने कंप्यूटर पर हिंदी में टाइप करने के लिए अच्छा सा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते है, तो गूगल हिंदी इनपुट टूल इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प है|
इसके लिए पूरी जानकरी और डाउनलोड लिंक के लिए यहाँ जाएँ:
एंड्राइड मोबाइल पर लिखने की बजाय सिर्फ बोल कर हिंदी में लिखने के लिए :
क्या आप जानते है कि एंड्राइड मोबाइल पर हिंदी में लिखना और भी आसान हो गया है, अब आप सिर्फ बोल कर ही अपने शब्दों को एंड्राइड में मेसेज, व्हात्सप्प, फेसबुक सहित सभी जगह टाइप कर सकते है|
इसके लिए अधिक जानकारी निम्न लिंक पर है:
एप्पल आई-फ़ोन पर हिंदी में लिखने के लिए :
यदि आप एप्पल के आई-ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम वाला मोबाइल फ़ोन, टेब इत्यादि प्रयोग करते है और वहां पर हिंदी में टाइप करना चाहते है, तो निम्न लिंक पर जाएँ:
http://www.hindiinternet.com/2015/09/blog-post_29.html
एंड्राइड मोबाइल के लिए उपयोगी अन्य जानकारियां और लेख
- एंड्राइड फ़ोन के इन्टरनेट को अपने कंप्यूटर पर कैसे प्रयोग करें?
- एंड्राइड मोबाइल फ़ोन पर सिर्फ बोल कर कैसे लिखें ?
- एंड्राइड फ़ोन पर स्क्रीन रिकॉर्ड के लिए डाउनलोड करें ये एप
- कैसे फोटो को बैकअप कर सुरक्षित करें एंड्राइड मोबाइल पर
- एंड्राइड मोबाइल पर फ़ोटो एडिट करने के लिए बेहतरीन एप
- इन एप से वापस पायें गलती से डिलीट हुए फोटो और फाइलें एंड्राइड फ़ोन पर
- क्या है Ok Google (ओके गूगल), कैसे करें प्रयोग – यहाँ जाने
Please send link of google hindi input keyboard
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.inputmethod.hindi