क्यों व्हाट्स एप से बेहतर है स्वदेशी विकल्प : हाईक मेसेंजर ?

हम दोस्तों के साथ गपशप, फोटो शेयरिंग इत्यादि के लिए व्हाट्स एप का उपयोग करते है| लेकिन काफी समय से भारत में निर्मित हाईक मेसेंजर व्हाट्स एप को टक्कर दे रहा है|

अभी तक 35,000,000 डाउनलोड और 5 में से 4.3  की रेटिंग पर हाईक को भी लोग बहुत पसंद कर रहे है|
हालाँकि अभी यह एप्प व्हाट्स एप से उपयोगकर्ताओं की संख्या में काफी पीछे है, लेकिन इसके बेहतर फीचर यानि ज्यादा खूबियों के कारण लोग इसे काफी डाउनलोड कर रहे है|
किन मामलों में व्हाट्स एप से बेहतर है हाईक मेसेंजर एप्प:
  • फ्री एस एम एस :हाईक के साथ आप उन लोगों को भी फ्री मेसेज भेज सकते ही जिनके आप हाईक नहीं है|
  • ऑफलाइन मेसेज: बिना इन्टरनेट के भी आप किसी को मेसेज भेज सकते है|
  • ज्यादा और बेहतर स्टीकर
  • 100 MB तक की फाइल ट्रान्सफर : व्हाट्स एप के 16 MB के मुकाबले हाईक पर आप 100 MB तक की फाइल भेज सकते हो|
  • डॉक्यूमेंट ट्रान्सफर : व्हाट्स एप पर आप डॉक्यूमेंट नहीं शेयर कर सकते, लेकिन हाईक के साथ आप डॉक्यूमेंट जैसे पीडीऍफ़, डॉक्, एक्सेल इत्यादि भी भेज सकते हो|
  • व्यक्तिगत बातचीत पर पासवर्ड:  हाईक के साथ आप अपने व्यक्तिगत चैट को पासवर्ड से सुरक्षित कर सकते हो, जिससे कोई आप की जानकारी के बिना उसे न पढ़ पाए|
  • मेसेज पढ़े जाने की सुचना : हाईक के साथ भेजे गए किसी भी मेसेज के बाद आप यह जान सकते है की सामने वाले ने वह मेसेज अभी तक पढ़ा कि नहीं, उस मेसेज के पढ़े जाने पर आपको सुचना मिल जाती है|
  • 100 लोगों का ग्रुप: व्हाट्स एप के 50 के मुकाबले हाईक पर ग्रुप चैट के लिए आप 100 लोगों का समूह बना सकते है|
  • हर चैट के लिए अलग थीम 
  • स्टेटस पर ज्यादा नियंत्रण:  हाईक के साथ आप अपने ‘अंतिम ऑनलाइन’, स्टेटस इत्यादि को अपने हिसाब से सेट कर सकते हो|

हाईक मेसेंजर, Hike Messenger, Indian App, व्हाट्स एप या हाईक मेसेंजर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.