TRAI के नए नियमों के अनुसार डेटा पैक्स की वैद्यता को साल भर तक बढ़ाया जा सकता है और इसी नियम के तहत एयरटेल ने अपने मेगा सेवर पैक्स की पेशकश की है। इसमें मुख्यतः 2 विकल्प है जिनमें पहला ₹1498 और दूसरा ₹748 का है।
1498 रुपये वाले पैक की बात करें तो इस पैक के तहत आपको 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा जिसकी वैद्यता 28 दिन होगी और इसके ख़त्म होने के बाद आप 12 महीने तक आप मात्र ₹51 में 1जीबी 4जी डेटा पा सकतें हैं। वहीँ आप ₹99 में 2जीबी और ₹259 में 5जीबी डेटा का लुफ्त उठा सकतें हैं।
वहीं ₹748 वाले पैक की बात करें तो इसमें आपको कुल 6 महीने की वैद्यता मिलती है और पतयेक देता रिचार्ज पर ऊपर के प्लान की तरह की 28 दिन की वैद्यता मिलती है। इस पैक में ₹99 में आपको 1जीबी डेटा प्राप्त होता है। और बाद में किये जाने वाले इन रिचार्जों को आप मेगा पैक की वैद्यता के अंदर जितनी बार चाहें उतनी बार कर सकतें हैं।
अगर सामान्य जोड़ भाग करें तो मान लीजिए आप प्रति महीने 10जीबी तक इन्टरनेट इस्तेमाल कर जातें हैं। तो वर्तमान में एयरटेल इसके लिए आपसे ₹999 लेता है और इसके लिए आपको 28 दिन की वैद्यता भी मिलती है। लेकिन इस प्लान के तहर आपको पहले महीने सिर्फ 584 रुपये और उसके बाद 11 महीनों के लिए मात्रा 635 रुपये देने पड़तें हैं। यह 1498 रुपये का पैक और कुछ नहीं एक वार्षिक रेंटल है, जिसे महीने में जोड़ें तो लगभग 125 रुपये प्रति महीने का हिसाब होता है।
जियो ने अभी अपनी योजनाएं सार्वजनिक नहीं की हैं , लेकिन अगर आप एयरटेल के मौजूदा कस्टमर हैं तो आपको इस ऑफर का लाभ जरूर उठाना चाहिए।
चुतिया है एयरटेल
र10/ gb करना होगा इन्हें जिओ को टक्कर देने के लिए
3g to thik se aata nahi or 4g ki bat karta hai.
3g to thik se aata nahi or 4g ki bat karta hai.