आधार कार्ड में गलत हुए नाम को घर बैठे ठीक कैसे करें

Aadhar card me name kaise thik kare

 

आज कल व्यक्ति के लिए हर अपनी पहचान ID जरूरी हो गई है और ये हर जगह मांगी जाती है। ऐसे में अगर आपको कोई फार्म भरना हो या होटल में रहना हो या गैस की सब्सिडी लेनी हो। हर जगह ID जरूरी कर दी गई है।  और एक ID तो हर जगह मांगने लग गये है वो है आपका आधार कार्ड।

अगर उसमें कुछ गड़बड़ है तो आपको निराश होना पड सकता है। लेकिन घबराने की बजाए आप अगर उसका solution ढूढने की कोशिश करे तो आपको उसका solution जरूर मिल जाता है।

ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में आपका नाम गलत है तो आप नेट पर उसे 5 मिनट में ठीक करवा सकते हो। कैसे मैं बताता हूँ।

 

 

आधार कार्ड में गलत हुए नाम को घर बैठे ठीक कैसे करें

1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर में जाकर आधार कार्ड की वेबसाइट को खोलना है जैसे – http://uidai.gov.in
इसमें आपका आधार का है उसे खोलना है। इसके बाद साइट का पेज open होगा और आपको वहीं पर   Update your Aadhar data लिखा हुआ मिलेगा  लैफ्ट साइड में। अब आपको इसे खोलना है। इसे खोलने के बाद आपके सामने बहुत सारे option आ जायेंगे।
2. यही पर आपको अपडेट डाटा ऑनलाइन लिखा हुआ मिलेगा। आपको उसे खोलना है। वो पेज खुलने पर एक दूसरे पेज पर चले जाओगे। वहां नए पेज पर To submit your update/correction request online लिखा हुआ मिलेगा। आपको उस लिंक को खोलना है।
3. अब ये पेज open होने के बाद आपको लिखा मिलेगा की अपना आधार नंबर डालें। आपको उसमें अपना आधार नंबर डालना है। और वहां नीचे ही आपको text verify के लिए लिखे हुए text को डाले। ये होने के बाद आपको OTP के बटन को दबाना है।
4. आपने जो मोबाइल नंबर दिया हुआ है उस पर एक OTP मेसेज आएगा। उसे पढ कर आपको उसे डालना है नीचे के बाक्स में। अब ये डालने के बाद आप उस वेबसाइट में Log-in हो जाओगे।
5. Log-in होने के बाद आपको Data update request को खोलना होगा। इसमें आपको जो भी चेंज करना है आप कर सकते हो। उसके बाद आपको कुछ दस्तावेज डालने है जो मांग रखें होंगे। इसके बाद आपको confirm के बटन को दबाना है। इसके बाद BPO Service Privider  वाले option पे क्लिक करना है। और इसके बाद आपको अपना change submit करना है।
6. उसके बाद आपको अपडेट स्टेट्स पर जाकर अपना आधार नंबर डालें। आपको एक सूचना मिलेगी की आपका रिक्वैस्ट ले लिया गया है। इसके बाद ऊपर से आप उस को साइन आउट कर सकते है। कुछ दिन बाद आप चेक कर सकते हैं की आपका आधार कार्ड नेम चेंज हुआ है या नहीं।

43 Replies to “आधार कार्ड में गलत हुए नाम को घर बैठे ठीक कैसे करें

    1. Sri mai ra mobile number kho gaya hai aur number band hai Aadhar Card par dusra number dalna hai please sir help me

    2. Sir mera Aadhar Card ka number mobile number kho gaya hai aur mobile band hai to Aadhar Card ka mobile number mujhe change karna hai please help me

  1. सर, फ़ोन नंबर कैसे रजिस्टर करें???

  2. Hello sir adhar card gum ho gaya hai no bhi nahi kaise milega baki pura adrees hai help me sir and mem

  3. Sri mai ra mobile number kho gaya hai aur number band hai Aadhar Card par dusra number dalna hai please sir help me

  4. सर मेरे आधार कार्ड में Janam Tithi galat hai please sir usse Kaise change Kare Bataye mere paas registered mobile number please help me

  5. मेरा पत्ता गलत लिखा गया है तो बदली कैसे होगा सर

  6. मेरा मोबाइल नंबर अॉड नही है सर तो पता address कैसे बदली होगा please help me

  7. Sir mera aadhar card updation reject ho gaya tha ab dobara update karna hai kya karu
    Naam update ka option bhi nahi aa raha hai

  8. Sir mere father ka naam Radhe shyam h lekin 10.12th and domicile ki certificate me Radhey shyam lekin id jo H Voter card,aadhar card,license me Radheshyam bina space h isme koi dikkat h ya chalega

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.