जीयो SIM को ऐक्टिवेट कराने का तरीक़ा और कॉन्फ़र्मेशन की जानकारी

bio sim kaise activate karen

क्या आपको ज़ीयो SIM मिल गयी है और आप उसके ऐक्टिवेट होने का इंतज़ार कर रहे हो, तो आइए जानते है कि Jio SIM के ऐक्टिवेट होने की प्रक्रिया क्या है और SIM के ऐक्टिवेट होने का पता आपको कैसे चलेगा?

इन्हें भी पढ़ें:

 

Jio सिम के ऐक्टिवेट होने की प्रक्रिया और ऐक्टिवेट होने का कॉन्फ़र्मेशन

आइए स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस जानते है, जो हर JIO सिम लेने से लगाकर आपके द्वारा वेल्कम ऑफ़र के तहत मुफ़्त ४G इंटरनेट के प्रयोग प्रारम्भ करने तक आपको फ़ॉलो करना पड़ेगा।

1. अपने सभी डॉक्युमेंट अच्छे प्रिंट के साथ सब्मिट करें

यदि आप अपनी Jio SIM बिना किसी रुकावट के जल्द से जल्द ऐक्टिवेट करना चाहते है, तो इसके लिए ज़रूरी है कि अपने ऐड्रेस प्रूफ़ और आईडी प्रूफ़ के लिए जो डॉक्युमेंट दो उसमें सभी सूचनाओं का प्रिंट आउट अच्छा रहना चाहिए,
इससे जीयो में आपके डॉक्युमेंट स्कैन करते समय कोई समस्या नहीं आएगी और आपकी SIM जल्दी ऐक्टिवेट होगी।

2. आधार कॉर्ड और e-KYC से चंद घंटों में ऐक्टिवेशन सम्भव

Jio सिम को ऐक्टिवेट करवाने का सबसे फ़ास्ट तरीक़ा है e-KYC जिसमें आपको आधार कॉर्ड ले जाना होता है और बाइओमेट्रिक मशीन पर आधार कार्ड और आपके फ़िंगर प्रिंट वेरिफ़ाई किए जाते है।

3. अपने फ़ोन में Jio 4G 4G(VoLTE) का सिग्नल आने का इंतज़ार करें

ज़ीयो की तरफ़ से आपके डॉक्युमेंट वेरिफ़ाई करके सिस्टम में अपलोड करने के बाद, आपके फ़ोन में Jio का सिग्नल आना प्रारम्भ हो जाएगा, इसमें १-२ दिन या कुछ ज़्यादा समय भी लग सकता है।

4.  Jio 4G का सिग्नल आने पर 1977 पर कॉल करें

जैसे ही आपके फ़ोन पर Jio का सिग्नल आने लगे, आप अपने डॉक्युमेंट के टेली-वेरिफ़िकेशन के लिए अपनी Jio SIM से 1977 पर कॉल करें,
इस कॉल के दौरान अपनी भाषा का चुनाव करके, आपको अपने दिए गए आइडी डॉक्युमेंट की आइडी के आख़िरी 4 नम्बर डालने के लिए कहा जाएगा, इसलिए काल करने से पहले अपने सब्मिट किए गए डॉक्युमेंट की कापी अपने पास रखें
उदाहरण के लिए, यदि आपने ड्राइविंग लाइसेन्स सब्मिट किया है, तो आपसे अपने DL के आख़िरी ४ डिजिट डालने के लिए कहा जाएगा और आपके सही सही एंटर करने के बाद आपका वेरिफ़िकेशन पूरा हो जाएगा।

5. इसके बाद २४ घंटे तक का इंतज़ार करें

1977 पर टेली-वेरिफ़िकेशन के सफल होने पर आपसे कहा जाता है कि १० मिनट में आपकी SIM ऐक्टिवेट हो जाएगी, लेकिन असल में इसके लिए २४ घंटे तक का समय लग जाता है,  इसलिए टेली-वेरिफ़िकेशन के बाद १ दिन तक और इंतज़ार करें अगले दिन आपकी SIM ऐक्टिवेट हो जाएगी

6. SIM ऐक्टिवेट होने का कैसे पता चलेगा?

जैसे ही आपकी SIM ऐक्टिवेट होगी, आपके Jio SIM पर आपको निम्न कॉन्फ़र्मेशन संदेश प्राप्त होंगे, इन संदेश के प्राप्त होने के बाद आप Jio के मुफ़्त 4G  इंटरनेट का अपने मोबाइल के माध्यम से प्रयोग करना प्रारम्भ कर सकते है।
आप को इस तरह के मेसिज आएँगे, ये संदेश Jio द्वारा आपके SIM को वेरिफ़ाई करने, आपकी SIM ऐक्टिवेट करने और उस पर फ़्री 4G  का वेल्कम ऑफ़र ऐक्टिवेट करने के लिए होंगे।

Dear Customer,
Your transaction id NO000006LLNM for Recharge for Rs. 0 is successful.
Processing Fee: Rs. 0
Service Tax: Rs. 0
Validity: 08/12/2016
Entitlements: Jio – LYF Prepaid FRC
For further information, click http://www.jio.com/GetMyJio and download MyJio app.
Thank you,
Team Jio


Dear Customer,
Your plan Jio – LYF Prepaid FRC has now been activated on Jio WiFi ID xxxxxxxxx .
Thank you,
Team Jio


Dear Customer,
Recharge for 7878787878 has been processed successfully for Rs. 0. Transaction ID is BR000005P011.
Processing Fee: Rs. 0
Service Tax: Rs. 0
Plan Name: Unlimited Jio – LYF Prepaid Offer
To manage your account with MyJio app, click www.jio.com/GetMyJio
Thank you,
Team Jio


Dear Customer,
As part of Jio’s commitment to the ‘Digital India’ vision, your Jio Number 7878787878 is now active on the Jio Welcome Offer. This free Offer is valid till December 31st, 2016, with all existing benefits.
To provide feedback on our service and to manage your account, download the MyJio app, click www.jio.com/GetMyJio.

Thank you,
Team Jio


Dear Customer,
To start using Jio data services, please configure APN by going to Settings -> Cellular Networks -> Access Point -> Create NEW APN -> Under APN Type: Jionet -> Save -> Make this the default APN. Thank you,
Team Jio


Dear Customer,
Your Jio number is ready for use. Now enjoy a host of Jio apps – JioPlay, JioOnDemand, JioBeats, JioMags, JioNews, JioDrive and many more. Just download all the Jio apps with a single click from https://www.jio.com/GetMyJio and start experiencing digital life with Jio.
Thank you,
Team Jio

हो गयी आपकी Jio SIM ऐक्टिवेट, मुफ़्त 4G का लाभ उठाओ

आपके मोबाइल पर Jio sim में इन संदेश के आने का मतलब है आपकी Jio SIM ऐक्टिवेट हो गयी और आपके लिए दिसम्बर 2016 के अंत तक मुफ़्त अनलिमिटेड 4G इंटरनेट का वेल्कम ऑफ़र भी चालू हो गया है, अब आप अपने फ़ोन में फ़ास्ट 4G  इंटरनेट का आनंद ले सकते है।
वेल्कम ऑफ़र पूरा होने पर पर उपलब्ध Jio के प्लान की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.