गाना सुनने के साथ उसके बोल भी पढ़े और सजाएं अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी को, जाने इस एक एप्प में और क्या है खास…

make your music library beautiful with musicxmatch

अक्सर हमारे म्यूजिक प्लेयर में कई ऐसे गाने पड़े होते हैं, जिनका न तो हमें नाम पता होता है और न ही उस गीत से जुड़े गायक या फिल्म का और तो और इसमें दिखने वाली तस्वीर भी कहीं और की ही होती है। ऐसे में हमारी म्यूजिक लाइब्रेरी बहुत ही अजीब दिखती है।

हमें गानों के बोल भी खुद ही इंटरनेट पर ढूंढने पड़तें हैं। तो चलिए स्मार्टफोन में संगीत से जुडी आपकी सभी समस्याओं का इकलौता समाधान बतातें हैं

इस संगीत एप में मिलेंगे आपको कई शानदार फ़ीचर

इसके लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से म्यूजिकएक्समैच को इनस्टॉल करना है।

अब आपको इसमें अपने फेसबुक अकाउंट से साइन-इन क्र लेना है।

अब आप को इसकी सभी परमिशन के लिए अलाउ पर टैप करना है। अब हम आपको एक उदहारण देतें हैं कि कैसे अपने गाने की डिटेल्स को सही करे-
अब आप ऊपर दी हुई तस्वीर में देख सकतें हैं कि मेरे पास नेट से डाउनलोड किया हुआ ये गाना है, जिसकी डिटेल्स सही नहीं हैं। इसके लिए आपको फेच सांग इन्फो पर टैप है एयर यह साडी डिटेल्स खुद भर कर आपके गाने को सही डिटेल्स दे देगा इसके अलावा आप गाने पे लगी हुई तस्वीर जिसे एल्बम आर्ट कहतें हैं को भी ऊपर दायीं तरफ बने गोलाकार बटन पर टैप करके सही कर सकतें हैं, जैसा की हमने किया।
इसके अलावा आप किसी भी गाने को सुनते हैं, तो यह आपको गाने के बोल भी दिखता है। जैसे-
आशा करता हूँ कि अब इस एप्प का कैसे इस्तेमाल करना है आप समझ चुके होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.