कम्प्यूटर ब्राउज़र पर पूरे पेज का स्क्रीनशॉट कैसे लें?

कई बार ऐसा होता है कि हम किसी वेब पेज का स्क्रीन्शाट लेना चाहते है, लेकिन उस पृष्ठ की सामग्री कम्प्यूटर ब्राउज़र की स्क्रीन ना नहीं समा रही होती है, ऐसे में हम चाहते हुए भी पूरे वेब पृष्ठ की सामग्री को एक स्क्रीनशॉट में नहीं सहेज पाते।

आज हम एक ऐसा तरीक़ा जानेंगे जिसके माध्यम से आप कितने भी लम्बे वेबपेज को एक ही स्क्रीनशॉट में कैप्चर कर सकेंगे।

पूरे वेबपेज का एक ही स्क्रीनशॉट में कैप्चर कैसे लें?

किसी भी वेबपेज का एक ही स्क्रीनशॉट में पूरा कैप्चर लेने के लिए आप ब्राउज़र ऐड-आन की आवश्यकता पड़ेगी, चूँकि क्रोम ब्राउज़र सबसे अधिक प्रचलन में है, इसलिए आपको क्रोम ब्राउज़र ऐड-आन के प्रयोग से पूरे पेज का स्क्रीनशॉट लेने का तरीक़ा बताएँगे।
पूरे पेज के स्क्रीनशॉट के लिए इस क्रोम इक्स्टेन्शन का करें उपयोग:
pure webpage ka screenshot kaise len
इस क्रोम ब्राउज़र में डाउनलोड कर इंस्टॉल करने के बाद, क्रोम में आपको उपरोक्त “कैमरा आइकॉन” नज़र आएगा।
पूरे वेबपेज का स्क्रीन कैप्चर लेने के लिए, अपने क्रोम ब्राउज़र में उस वेबपृष्ठ को खोल कर, उस ‘कैमरा आइकॉन’ पर क्लिक करें, इससे आपके पूरे वेबपेज का स्क्रीन एक इमिज के रूप में कैप्चर होकर एक नए टैब  से खुल जाएगा, जिसे आप अपने कम्प्यूटर पर आसानी से सहेज सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.