बिना ऐप की सहायता के Uber Cab कैसे बुक करें

Uber cab एक टैक्सी की सर्विस देनी वाली कम्पनी है। अगर आपको इसकी सर्विस चाहिए तो आपको इसकी ऐप फोन में डालनी होगी। तभी आप इसे यूज कर सकते हैं। इसी के बारे में आज बात करेगें।
uber cab kaise use kare hindi me
Image source 
नमस्कार दोस्तों स्वागत आपका हिन्दी इंटरनेट में। आज हम बात करेंगें की कैसे बिना ऐप के आप कैसे टैक्सी बुक कर सकते हैं। यह तरकीब केवल नये यूजर के लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है। चलो शुरू करते हैं।
1. आप अपने स्मार्टफोन के ब्राउजर में ये काम कर सकते हो। इसके लिए अपने ब्राउजर में  यूआरएल बार में dial.uber.com  लिख कर इंटर करें।
2. ये करने पर अब आपको लॉगिन या साइनअप करना है। अगर आप नये हैं तो साइनअप कर सकते हैं। इसके लिए अपने फोन नम्बर का इस्‍तेमाल कर सकते हो।
3. लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड आयेगा। वहां पर लोकेशन का एक बाक्स मिलेगा। जहाँ पर आपको अपनी लोकेशन डालनी है और इसके नीचे भी आपको कई सारे ओप्सन मिलेंगे जैसे किराया, समय,  जो आपको उसमें डाल देना है।
4. अब आप कैब रिक्‍वेस्‍ट कर सकते हो। इसके बाद आपको कैब से ड्राइवर का नम्‍बर और उसकी लोकेशन आपको मिल जायेगा।
5. अब आपके बताये गये लोकेशन और समय पर कैब आ जायेगी। अगर आप बार-बार कैब की सुविधा लेते हो तो आप इसके ऐप को इस्तेमाल कर सकते हो। लेकिन कम ही यूज करते हो तो आप इस टिप को इस्तेमाल कर सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.