बिना इंटरनेट के PayTM का प्रयोग कैसे करें

PayTM भारत का सबसे बड़ा डिजिटल वॉलेट एप है, जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल के माध्यम से रीचार्ज, बिल पेमेंट, शोपिंग और अन्य कई प्रकार के भुगतान कर सकते है।

अभी तक Paytm और इन जैसे किसी भी एप को प्रयोग करने के लिए आपको अपने मोबाइल पर इंटरनेट की आवश्यकता होती थी, लेकिन अब बिना इंटरनेट के भी PayTM को प्रयोग करने की सुविधा प्रारम्भ हो चुकी है।

इन्हें भी पढ़ें:

आइए जानते है कि बिना इंटरनेट के PayTM का प्रयोग कैसे करें।

paytm bina internet kaise karen

PayTM का बिना इंटरनेट उपयोग

1. PayTM मोबाइल पिन जेनरेट करें:

  • PayTM पर रेजिस्टर किए गए अपने मोबाइल नम्बर से 180018001234 पर कॉल करें
  • अपना चार अंकों का PayTM मोबाइल पिन जेनरेट करें

2. किसी को भी PayTM से पेमेंट करने के लिए

  • इसके बाद जब भी आप किसी को पेमेंट करना चाहें तो 180018001234 पर कॉल करें
  • जिसे पैसे भेजना चाहें उसका मोबाइल नम्बर और राशि डालें
  • अपना PayTM पिन डाल कर कन्फ़र्म करें।
  • आपका पेमेंट पूर्ण हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.