PayTM भारत का सबसे बड़ा डिजिटल वॉलेट एप है, जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल के माध्यम से रीचार्ज, बिल पेमेंट, शोपिंग और अन्य कई प्रकार के भुगतान कर सकते है।
अभी तक Paytm और इन जैसे किसी भी एप को प्रयोग करने के लिए आपको अपने मोबाइल पर इंटरनेट की आवश्यकता होती थी, लेकिन अब बिना इंटरनेट के भी PayTM को प्रयोग करने की सुविधा प्रारम्भ हो चुकी है।
इन्हें भी पढ़ें:
- मोबाइल वॉलेट एप – इन एप को डाउनलोड कर बनें कैशलेस
- बैंक के सभी काम मोबाइल पर करें इन एप को डाउनलोड कर
- एयरटेल ने किया अपना पेमेंट बैंक लांच, जाने इसमें खाता खोलने के फायदे…..
- मुफ्त मिस्ड कॉल से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे करें पता
- इन्टरनेट बैंकिंग : क्या, कैसे, फायदे व सावधानियाँ |
- सुरक्षित बैंकिंग के लिए इन्हें रखें हमेशा गोपनीय
- मोबाइल वॉलेट के क्षेत्र में भी जियो दे रहा है सबको टक्कर, इस ऑफर से पेटीएम को लग सकता है झटका……..
- अब बैंक को रखें अपनी जेब में, करें लेन-देन और रखें अपने खातों पर नज़र अपने स्मार्टफोन से
- MobiKwik वॉलेट से रीचार्ज, बुकिंग इत्यादि पर बचत भी और कुछ कमाई भी
- पेटीएम (Paytm) एप को हिंदी भाषा में कैसे प्रयोग करें
- दुकानदार Paytm (पेटीएम) से पेमेंट लेना कैसे शुरू करें?
- अब सभी दुकानदार बिना किसी मशीन के ग्राहकों से करा सकतें हैं डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान, जाने इस आसन तरीके को….
- बिजली का बिल मोबाइल से कैसे भुगतान कर भरें?
- ऐसे करवाएं स्टेट बैंक की किसी भी ब्रांच में अपना अटका काम
- क्या है “प्रधानमंत्री जन धन योजना” ?
- अगर धोखे से दूसरे के अकाउंट में चला जाए पैसा, तो बिना डरे करे ये काम
- एटीएम कार्ड के 16 नम्बरों में छीपी है, बहुत सी जरुरी जानकारियां…..
आइए जानते है कि बिना इंटरनेट के PayTM का प्रयोग कैसे करें।
PayTM का बिना इंटरनेट उपयोग
1. PayTM मोबाइल पिन जेनरेट करें:
- PayTM पर रेजिस्टर किए गए अपने मोबाइल नम्बर से 180018001234 पर कॉल करें
- अपना चार अंकों का PayTM मोबाइल पिन जेनरेट करें
2. किसी को भी PayTM से पेमेंट करने के लिए
- इसके बाद जब भी आप किसी को पेमेंट करना चाहें तो 180018001234 पर कॉल करें
- जिसे पैसे भेजना चाहें उसका मोबाइल नम्बर और राशि डालें
- अपना PayTM पिन डाल कर कन्फ़र्म करें।
- आपका पेमेंट पूर्ण हो जाएगा।