Jio Money में मिले हुए 50 रुपए के Voucher को Redeem करने का स्टेप बाई स्टेप तरीक़ा

यदि आपने Jio के रीचार्ज Jio Money एप से करवाते है तो 303 या उससे अधिक के रीचार्ज पर  आपको 50- 50 रुपए का कैशबैक voucher के रूप में प्राप्त होता है, जिसके बारे में हमनें “Jio Prime अब फ़्री में” पोस्ट में चर्चा की थी क्यों कि Prime की क़ीमत 99/- रुपए है और इस ऑफ़र में आपको 100 रुपए कैशबैक के रुपए में वापस मिल जाते है, जिनका उपयोग आप बाद के रीचार्ज में कर सकते है।

 

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की हम पाने 50-50 रुपए के Jio Voucher का अपने अगले रीचार्ज इत्यादि में कैसे उपयोग करें।

 

कैसे Redeem करें Jio के 50-50 रुपए के कैशबैक वाउचर?

 

1.  सबसे पहले अपने Jio Money एप में लोगिन करें

Jio Money App

2.  इसके बाद recharge के विकल्प कर जाएँ, निम्न में से किसी पर भी क्लिक करें

jio 50 rs voucher coupon ko kaise redeem karen

3. जिस Jio नम्बर पर रीचार्ज करना चाहते है, वह Jio number डालें और Proceed बटन पर क्लिक करें

enter jio number to recharge

4. जिस Jio Plan से रीचार्ज करवाना चाहते है, उस प्लान को चुने,

जीयो रीचार्ज प्लान

5. अब Apply Coupon लिंक पर क्लिक करें

Apply Jio Coupon

6. इसके बाद आपको स्क्रीन पर नीचे आपके Jio Money Voucher दिखाई देंगे, इनमें से कोई एक Voucher चुने

redeem Jio Money Voucher

7. अब आप देखेंगे कि आपकी रीचार्ज राशि में से 50 रुपए कम हो गए और आपका Voucher apply हो गया है।

Jio Money Coupon Applied.

8. इसके बाद आप Pay only .. बटन पर क्लिक करके बची हुए राशि को Jio Money बैलेन्स, इंटरनेट बैंकिंग या Debit/Credit card के माध्यम से pay करके रीचार्ज कर सकते है।

Jio Money app payment options.

2 Replies to “Jio Money में मिले हुए 50 रुपए के Voucher को Redeem करने का स्टेप बाई स्टेप तरीक़ा

  1. Sir y copan ab ni aate H mane update b kr liya Jio Money ko ab m richarch krta hu to cashback ni aaya some help me sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.