जुलाई से रेलवे ला रहा है दस नए नियम, अब आपकी यात्रा होगी मंगलकारी पढ़ें पूरी जानकारी-

रेलवे ने समय के साथ खुद को तेजी से बदला है और बदलने का हर संभव प्रयास कर रहा है. इससे सरकार को फायदा है साथ ही इसका सबसे ज्यादा फायदा और सुविधा यात्रियों को मिल रहा है. जगाने से लेकर खिलाने तक की जिम्मेदारी रेलवे उठा रहा है. साथ ही अन्य नियमों में भी बदलाव किए गए हैं. इन नियमों को जान लेने से आपकी यात्रा वाकई में मंगलकारी होगी.

जानें इन नियमों के बारे में-

-Wait list का झंझट खत्म हो जाएगा. रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी.
-1 जुलाई से तत्काल टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी राशी वापस किए जाएंगे.
-1 जुलाई से तत्काल टिकट के नियमों में बदलाव हुआ है. सुबह 10 से 11 बजे तक एसी कोच के लिए टिकट बुकिंग होगी जबकि 11 से 12 बजे तक स्लीपर कोच की बुकिंग होगी.
-1 जुलाई से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा शुरु हो रही हैं. इस सुविधा के बाद शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में पेपर वाली टिकट नहीं मिलेगी, बल्कि आपके मोबाईल पर टिकट भेजा जाएगा.
-जल्द ही रेलवे अगल-अगल भाषाओं में टिकटिंग की सुविधा शुरु होने जा रही हैं. अभी तक रेलवे में हिंदी और अंग्रेजी में टिकट मिलती है, लेकिन नई वेबसाइट के बाद अब अलग-अगल भाषाओं में टिकट की बुकिंग की जा सकेगी.
-रेलवे में टिकट के लिए हमेशा से मारामारी होती रहती है. ऐसे में 1 जुलाई से शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
-भीड़भाड़ के दिनों में रेलगाड़ी में बेहतर सुविधा देने के लिए वैकल्पित रेलगाड़ी समायोजन प्रणाली, सुविधा ट्रेन शुरु करने और महत्वपूर्ण ट्रेनों की डुप्लीकेट गाड़ी चलाने की योजना है.
-रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के तर्ज पर सुविधा ट्रेन चलाई जाएगी.
-1 जुलाई से रेलवे प्रीमियम ट्रेनों को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है.
-सुविधा ट्रेनों में टिकट वापसी पर 50 फीसदी किराए की वापसी होगी. इसके अलावा एसी-2 पर 100 रुपए, एसी-3 पर 90 रुपए, स्लीपर पर 60 रुपए प्रति यात्री कटेंगे.

ट्रेन में बेफिक्र होकर सोएं, डेस्टिनेशन स्टेशन आने पर जगाएगा-

आपको 139 पर फोन कर वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा अपने पीएनआर पर एक्टिवेट करवाना होगी. ट्रेन में रात के समय सफर करने वाले यात्रियों को डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले रेलवे ने वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा शुरू कर दी है.

क्या है डेस्टिनेशन अलर्ट-

-इस सुविधा को *डेस्टिनेशन अलर्ट* नाम दिया गया है.
-सुविधा को एक्टिवेट करने पर डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले ही मोबाइल पर अलार्म बजेगा.
-सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए
-अलर्ट टाइप करने के बाद PNR नंबर टाइप करना होगा और 139 पर सेंड करना होगा.
-139 पर *कॉल करना होगा*. कॉल करने के बाद भाषा चुने और फिर 7 डायल करें.
-7 डायल करने के बाद पीएनआर नंबर डायल करना होगा. इसके बाद यह सेवा एक्टिवेट हो जाएगी
– इस सुविधा को wake up call नाम दिया गया है.
-इसकी खास बात यह है कि रिसीव होने तक बजेगी मोबाइल की घंटी.
-फोन रिसीव होने पर यात्री को सूचित किया जाएगा कि स्टेशन आने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.