अगर मोबाइल की स्क्रीन टच, ना करे काम तो..आपनाए ये टिप्स

स्मार्टफ़ोन्स के युजर्स बढ़ते ही जारे है और उसी के साथ साथ मोबाइल कंपनिया हर हफ्ते कोई न कोई ऐसे फ़ोन्स लांच कर देती है जो कई फीचर्स से लेस होता है …जिस प्रकार Keypad फ़ोन से हटकर लोग टच स्क्रीन वाले फ़ोन के तरफ आये है तब से लगभग कीपैड वाले फ़ोन्स आजकल कम ही देखने को मिलते है और यही कारण रहा है की स्मार्टफ़ोन्स ने सभी के दिलो में अपनी जगह आसानी से बना ली है और ना जाने अभी कितने ऐसे फ़ोन्स आने बाकी जो एक दुसरे को कड़ी चुनौती देंगे

आप और हम जिस प्रकार स्मार्टफ़ोन को चलाते है और उसे ऑपरेट करते है ठीक वैसे ही इसके अंदर के सिस्टम भी आपस में इसको आपके ही तरीके से ऑपरेट होते है लेकिन स्मार्टफ़ोन में इन दिनों बहुत सी समस्या भी आ रही है और यह समस्या है टच स्क्रीन की …..टच स्क्रीन वाले फ़ोन्स आजकल लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है और इसी के साथ साथ उन्हें ऐसी कई समस्या आती होंगी जिनमे से सबसे अव्वल दर्जे की समस्या है की उनके फ़ोन का टच काम करना बंद कर देता है

आज हम आपको कुछ ऐसी तकनीक बताने वाले है जो हमने खुद इसे यूज करके देखा हुआ है यानी ये एक सिंपल टिप्स है जिसके जरिये आप अपने फ़ोन के टच स्क्रीन काम न करने पर इसका इस्तेमाल कर सकते जिससे यदि कभी आपके फ़ोन का टच काम नही करता तो ये टिप्स आपके बेहद काम आ सकती है ..

 जाने उन चीजों को जिससे स्क्रीन का टच काम करना बंद हो जाता है और अपनाए ये उपाए :-

  • ग्लास-गार्ड व स्क्रीन गार्ड

जैसे की हम अपने फ़ोन को अच्छी तरह से सुरक्षित रखना चाहते है तो हम उसमे कवर वगेरा लगा कर रखते है लेकिन हम अपने फ़ोन की स्क्रीन के लिए दो चीज़े रखते है लेकिन इन दिनों जो सबसे जायद चलता है वो है ग्लास गार्ड इससे हमारे फ़ोन का स्क्रीन सुरक्षित रहता है लेकिन जानकारी के लिए हम आपको बता दे की कभी कभी जब हमारे फ़ोन में टच काम करना बंद कर देता है तो ग्लास गार्ड उन समस्या में से एक है इसलिए अगर ऐसा कभी हो तो आप ग्लास गार्ड को हटा ले फिर आप अपने फ़ोन को अच्छी तरह साफ़ करे फिर फ़ोन को थोड़े देर ऐसे ही रख दे…स्क्रीन टच आपका काम करना शुरू कर देगा

  • रिस्टार्ट

ये एक बेहद ही सिंपल स्टेप्स में से एक है जिसे हम सभी जानते है …अगर आपके फ़ोन पर टच काम नही कर रहा तो आप फ़ोन को रिस्टार्ट करके देखे  ..आप अपने फोनेके पॉवर बटन को 30 सेकंड तक दबा के रखे जबतक आपका फोन रिस्टार्ट नही हो जाता ..अगर रिस्टार्ट करने पर भी इसका समाधान नही होता तो आपके फोन को फैक्ट्री रिसेट करने की जरूरत है ऐसा करने से आपकी समस्या दूर हो जायेगी

  • डेवलपर आप्शन

आजकल लगभग सभी लोग अपने फ़ोन में डेवलपर आप्शन का चुनाव करके रखते है लेकिन आपको यह बाटी जानकर हैरानी होगी जी इस आप्शन से कई बार आपके स्क्रीन टच में परेशानी भी आ सकती है इसलिए यदि आपको ऐसा प्रतीत होता है की आपका फ़ोन अटक कर चल रहा है या टच कुछ जगहों पर काम नहीं कर रहा है तो आप इस आप्शन को बंद कर दें

  • नए एप्प्लिकेशन्स

कई बार ऐसा होता है की हम नए एप्प्स को डाउनलोड कर लेते है जो हमारे फ़ोन को नुकसान पहुचा सकते है अगर आपने कोई नया एप्प्स डाउनलोड किया है और उसके बाद से ही आपके फ़ोन में टच अच्छे से काम नहीं कर रहा है तो आप तुरंत उस एप्प्स को अनइनस्टॉल करले ऐसे में आपकी समस्या बढने से पहले ही खत्म हो जायेगी…

  • हेड-फ़ोन्स

आपको जानकर यह हैरानी होगी की यदि आप लगातार दिन भर हेडफ़ोन्स का इस्तेमाल करते है और इसके साथ साथ आप अपने फ़ोन में ब्राउज़िंग भी करते है तो आपका फ़ोन बिगड़ सकता है और आपके फ़ोन की स्क्रीन का टच खराब हो सकता है इसलिए आप कभी भी एक साथ दो काम नहीं करे …यदि आप हेड फ़ोन्स का इस्तेमाल करते है तो एक सिमित समय के लिए ही करे ….वरना समस्या की सुरुवात आपके फ़ोन की टच स्क्रीन से ही होगी …

तो दोस्तों यदि आपको ऐसा लगे की आपके फ़ोन की टच स्क्रीन काम नहीं कर रही है तो आप इन टिप्स को अपनाकर अपने फ़ोन को सुरक्षित रख सकते है जिससे आपको कभी भी स्क्रीन टच की समस्या नहीं होगी

 

One Reply to “अगर मोबाइल की स्क्रीन टच, ना करे काम तो..आपनाए ये टिप्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.