दस साल की वारंटी और सौ दिन का रिप्लेसमेंट वाला माइक्रोमैक्स फोन ने मचाया धूम, जानें खास फीचर्स-

अब एक दो या तीन साल नहीं बल्कि दस साल की वारंटी वाला फोन मार्केट में आ रहा है. जिसको माइक्रोमैक्स जैसी बड़ी मोबाइल कंपनी लेकर आ रही है. मोबाइल के इन खास कारणों ने मार्केट में धूम मचा दिया है. जिसके बारें जानने के लिए लोगों की चाहत बढ़ गई है. भारत का यह मोबाइल होगा जो कि दस साल की वारंटी और सौ दिनों की रिप्लेसमेंट सुविधा दे रहा है.

 

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया हैंडसेट पेश कर दिया है. यह एक बजट स्मार्टफोन है. इस फोन का नाम सेल्फी 2 है. इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई घोषणा नहीं हुई है. इसे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. कंपनी इसके साथ 100 दिन की रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है, यानि कि अगर यूजर का फोन दी गई अवधि में खराब हो जाता है तो उसे नई डिवाइस दी जाएगी.

 

माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 का कैमरा की खास बात-

सेल्फी क्रेज को देखकर आने वाला यह फोन सबको भाएगा. यह फीचर्स फोन की सबसे बड़ी खासियत है जो कि लोगों को खरीदने के लिए विवश करेगा. इस फोन को खासतौर से सेल्फी के लिए बनाया गया है.

  • सबसे शानदार बात यह है कि इसके जरिए 5200 मेगापिक्सल तक की फोटो खीचीं जा सकती हैं.
  • यह फोन एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/2.0 के साथ सोनी आईएम135 सेंसर वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा.
  • वन टच शॉट मोड और ब्यूटी मोड दिया गया है. कंपनी ने इसमें बोकेह इफेक्ट भी दिया है.
  • ओवी8856 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/2.0, ऑटो सीन डिटेक्शन और पैनोरमा मोड से लैस है.
  • इसके रियर कैमरा में एक सुपरपिक्सल इमेज मोड दिया गया है.
  • माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 के फीचर्स-
  • यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है.
  • इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है.
  • यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है.

 

बैटरी भी खास-

फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह फोन मेटल यूनिबॉडी से बना है. साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. जो कि बढ़िया बैकअप देगा.

One Reply to “दस साल की वारंटी और सौ दिन का रिप्लेसमेंट वाला माइक्रोमैक्स फोन ने मचाया धूम, जानें खास फीचर्स-”

Leave a Reply to ankur jha Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.