क्या आप इन्टरनेट पर अपने लिए फ्री क्लाउड स्टोरज चाहते है?
क्लाउड स्टोरेज : यानि अपने फोटो, विडियो, फाइल और अन्य डाटा को इन्टरनेट पर स्टोर करना और उसे किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल इत्यादि से उपयोग करना.
अपने डाटा को इन्टरनेट पर सेव करने के कई कारण हो सकते है.
- अपने डाटा को सुरक्षित करना ताकि कंप्यूटर या आपकी ड्राइव के खराब होने कि सूरत में भी आपका डाटा आपको उपलब्ध रहे.
- यदि आप अपने डाटा और फाइल को कई जगह से उपयोग करते है, जैसे कंप्यूटर, मोबाइल, इन्टरनेट, टेबलेट इत्यादि और आपको हर जगह से वही फाइल उपलब्ध चाहिये.
यहाँ हम ऐसे तरीके कि बात करंगे जिससे आप इन्टरनेट पर अपने लिए 50 GB का डाटा स्टोरज फ्री में पा सकते है.
सबसे पहले आप निम्न फ्री स्टोरेज वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना लें.
गूगल ड्राइव
– यदि आपके पास जी-मेल आई-डी है तो वही गूगल ड्राइव के लिए काफी है, नहीं तो गूगल पर नया अकाउंट बना लें. गूगल ड्राइव के माध्यम से आप 15 GB का स्टोरेज मुफ्त में प्रयोग कर सकते है.
बॉक्स
– यह वेबसाइट 10 GB का स्टोरेज फ्री में देती है और यहाँ आप 250 MB तक की फाइल अपलोड कर सकते है.
ड्रॉपबॉक्स
– यहाँ आप 2GB तक का डाटा फ्री स्टोर कर सकते हो.और फोटो, विडियो और डाकुमेंट अपने मोबाइल, कंप्यूटर सहित कई अन्य स्थानों से अपलोड और डाउनलोड कर सकते हो.
मीडिया-फायर
– आपकी हर प्रकार कि मीडिया फाइल को कहीं भी सेव करके कंहीं भी उपयोग करने की सुविधा यह वेबसाइट प्रदान कराती है.
वन – ड्राइव
– मिक्रोसोफ्ट की यह वेबसाइट आपको 15 GB का डाटा स्टोरेज मुफ्त में प्रदान करती है. इसका सॉफ्टवेर डाउनलोड करके अपनी कंप्यूटर की फाइल को ऑटो-मेटिक इन्टरनेट पर सेव कर सकते है.
अब यदि आप इन सभी वेबसाइट पर अलग अलग जाकर अपनी फाइल अपलोड-डाउनलोड नहीं करना चाहते तो इसके लिए आपको जोली-क्लाउड ड्राइव नाम से उपलब्ध सेवा का उपयोग करना पड़ेगा.
जोली-क्लाउड
जोली-क्लाउड परअकाउंट बना कर आप ऊपर बनाए गए सभी अकाउंट वहाँ शामिल करके सारा फ्री स्टोरेज एक ही जगह से उपयोग कर सकते है.
फ्री स्टोरेज , इन्टरनेट पर फ्री ड्राइव स्टोरेज, Free Data Storage Online, Free Cloud Storage.
YE DATA BAAD ME APNE AAP DLETE TO NHI HONGE NA.
Tech World
नहीं होता है डिलीट।
Sir koi ofline pc to android phone data shere ka tareeka hai?