ई-बुक्स के फायदे और इसे क्यों, कहाँ खरीदें ?

 

>> हिंदी भाषा की पुस्तकों के ई-बुक्स कम दाम में यहाँ उपलब्ध है.<<

यदि पढाई के बारे में बात हो तो हमारे सामने किसी पुस्तक का ही विचार आता है, लेकिन बदलते समय और सुचना प्रोद्योगिकी के बढते प्रभाव में आज ज्यादा से ज्यादा लोग कंप्यूटर, मोबाइल व् अन्य साधनों पर इन्टरनेट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पाठ्य सामग्री ग्रहण करते है.

लेकिन इन्टरनेट पर लोगों द्वारा पढ़ी जाने वाली ज्यादातर सामग्री छोटे छोटे ब्लाक के रूप में होती है. और लोग बस अपने क्षणिक काम की जानकारी / सुचना को पढ़ कर आगे बढ़ जाते है. लेकिन पुस्तक के साथ ऐसा नहीं है.

पुस्तक को पढ़ने के लिये ज्यादा समय और सब्र की जरुरत होती है, पुस्तक हम किसी भी विषय के बारे में ज्यादा विस्तार और गहराई में जानने के लिये पढते है या फिर हमें उस पुस्तक का विषय इतना रुचिकर होता है कि हम सब काम छोड़ उसी में लग जाते है.

लेकिन यदि कहा जाये कि आप किसी भी पुस्तक को उसके  हार्डबाईंड कॉपी की बजाय कंप्यूटर, मोबाइल, टेबलेट इत्यादि  पर पढ़ें, तो कैसा रहेगा.

ई-बुक्स 

– यानि इलेक्ट्रोनिक बुक, इसमे आप किसी भी पुस्तक की सामग्री को  कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट , मोबाइल इत्यादि इलेक्ट्रोनिक माध्यमों से पढते हो.

आइये जानते है की क्या क्या है ई-बुक्स के लाभ :

  1. ई-बुक को इन्टरनेट पर खोजना, डाउनलोड करना, खरीदना आसान है. और आप तुरंत पढ़ना शुरू कर सकते है. 
  2.  ई-बुक को आप कंप्यूटर, मोबाइल और किसी अन्य यन्त्र के साथ  आसानी से पढ़ सकते हो. इससे आपका पुस्तक को हर समय लेकर घूमने का झंझट नहीं रहता.
  3.  ई-बुक किसी भी पेपर-बेक बुक से आधे से भी कम कीमत या फ्री में उपलब्ध हो जाती है.
  4. इसके फटने का भी कोई डर नहीं रहता और यह सालों साल सुरक्षित रहती है.
  5. आप इसे अपने मित्र संबंधियों के साथ आसानी से शेयर कर सकते है.
  6. ई-बुक से पढाई कर के आप पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग दे रहे है, और पुस्तक कि छपाई में होने वाले कागज की बचत कर रहे है.
  7. ये पुस्तकें जगह भी कम घेरती है, और आप अपने कंप्यूटर मोबाइल इत्यादि पर हजारों ई-बुक्स स्टोर कर के रख सकते हो.
  8. इसे आप आसानी से एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि पर कॉपी कर सकते है.
  9. ई-बुक पढते समय उसमे दी गयी वेबसाइट के लिंक पर भी आप क्लिक करके उस वेबसाइट पर जा सकते है, पेपर बुक में आप ऐसा नहीं कर सकते.
  10. क्यों कि आप ई-बुक इन्टरनेट से डाउनलोड करते है, इसलिए इसके सार -संभाल, पेकिंग, और परिवहन में कोई खर्च नहीं है. इससे समय, संसाधन और पैसे कि बचत होती है.
  11. इसे  आप 24 घंटे कभी भी इन्टरनेट से खरीद या डाउनलोड कर सकते हो. पेपर बुक के लिये दिन में आपको दुकान के टाइम का इन्तजार करना पड़ेगा.
  12. आजकल  लगभग हर विषय और रूचि अनुसार ई-बुक उपलब्ध है.
  13. ई-बुक में आप कोई शब्द, लाइन इत्यादि के लिये आसानी से खोज सकते है, पेपर बुक में ये संभव नहीं है.

लेकिन  कुछ लोग ई-बुक से कुछ परहेज करेंगे, शायद क्यों कि:

  • वे लोग पहले से ही कंप्यूटर पर बहुत समय व्यतीत करते है, और कुछ समय कंप्यूटर से दूर दिताना चाहते है.
  • उन्हें पेपर-बेक पर ही पुस्तक पढ़ना पसंद है. कंप्यूटर पर पढ़ना उन्हें नहीं जंचता.
  • कंप्यूटर के इस्तेमाल में सहज नहीं है.
  • उनके पसंद के विषय में अच्छी ई-बुक उपलब्ध नहीं है.

लेकिन  यदि आप ई-बुक पढ़ने में रूचि रखते है फ्लिप्कार्ट ई-बुक्स ‘ऐप’ आपके लिये ई-बुक्स खरीदने और पढ़ने के लिये अच्छा रास्ता है, क्यों कि:
 

  • किसी  भी बुक को तुरंत डाउनलोड कर के पढ़ सकते है.
  • हर नयी पुस्तक जो बाजार में आती है, यहाँ उपलब्ध रहेगी.
  • हर पुस्तक को आप कंप्यूटर के आलावा अन्द्रोइड, विंडो, आई-फोन, आई-पेड इत्यादि पर कहीं भी पढ़ सकते है.
  • यहाँ पुस्तकें उसकी बाजार कीमत से 60% तक कम कीमत पर मिल जाती है.
  • यहाँ बहुत ज्यादा किताबें आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है.
http://bit.ly/ebookhindi

 

>> हिंदी भाषा की पुस्तकों के ई-बुक्स कम दाम में यहाँ उपलब्ध है.<<

One Reply to “ई-बुक्स के फायदे और इसे क्यों, कहाँ खरीदें ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.