भारत में आर्मी और रक्षा सेवाओं में करियर के लिये अवसर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकरी।
आर्मी में भर्ती की प्रक्रिया क्या है?
सामान्यतः आर्मी में भर्ती के लिए आपको निम्न प्रक्रिया से गुजरना होता है :
- शारीरिक फिटनेस परीक्षा (Physical fitness test)
- आम प्रवेश परीक्षा (Common Entrance Exam) – सबके लिए नहीं
- ऐपटीट्यूड टेस्ट (Aptitude Test)
क्या आप आर्मी में भर्ती होना चाहते है और अपना कैरियर बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी आइए इस पोस्ट के माध्यम से जानते है आर्मी ज्वाइन करने के लिए आपको क्या-क्या तैयारी करनी होगी सबसे पहले हम आपको शारीरिक फिटनेस परीक्षा के बारे में बताएँगे।
शारीरिक फिटनेस टेस्ट (Physical fitness test for Army)
आर्मी सेना में भर्ती होने के लिए सैनिक का Physical Fitness Test होता है युद्ध के लिए यह एक ज़रुरी टेस्ट है, Solder GD और Solder Tradesman की तैयारी करने वालों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए की Physical Fitness Test में प्राप्त किये गए Numbers की फाइनल मेरिट में बड़ी भूमिका होती है इसके बारे आगे विस्तार से पढ़ें.
(A) 1.6 KM की दोड़ (1600 Meter Sol GD)
Group – I
5 Min. 40 Second
Group – II
5 Min. 41 Second से 6 Min. 20 Second तक
पहाड़ी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 1600 Meter दोड़ के लिए अधिक समय निम्न प्रकार है.
5000 फिट से लेकर 9000 फिट के बिच वालोँ को 30 Second Extra
9000 फिट से 12000 फिट के बिच वालो को 120 Second Extra
(B) बीम पर पुल अप्स
– बीम पर 10 और उससे अधिक पुल अप्स लगाने पर 40 मार्क्स मिलते है
– 9 लगाने पर 33 मार्क्स
– 8 लगाने पर 27 मार्क्स
(C) 9 Fit लम्बी कूद
9 Fit की लम्बी कूद के लिए कोई मार्क्स नहीं इसमें पास होने जरुरी है
(D) Zig Zag पर Body Balance
इसमें आपको पास होना है इसके कोई नंबर नहीं मिलेंगे
मेरिट में आने के लिए नंबर
आर्मी के उम्मीदवारों को PFT के प्रदर्शन के आधार पर Solder GD , Solder Technicial/Clerk/Nursing, Assistant and Solder Tradesman को कुछ निम्न प्रकार से बोनस अंक दिए जाते है.
सेनिक General Duty –
फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और लिखित परीक्षा में प्राप्त किये गए नंबर को जोड़कर मेरिट बनाई जाती है.
सैनिक तकनीकी / क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी / नर्सिंग सहायक
सामान्य प्रवेश परीक्षा ( सीईई) के नंबर, हालांकि, शारीरिक फिटनेस टेस्ट ( पीएफटी ) योग्य होना चाहिए
सेनिक Tradesman (ऐपटीट्यूड टेस्ट के साथ)
इस Category के उम्मीदवारों के लिए मेरिट निम्न प्रकार से बनाई जाती है.
(A) PFT में प्राप्त किये गए अंको को – 30%
(B) कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त किये गए अंको का – 30%
(C) Aptitude Test के लिए – 40%
सेनिक Tradesman (बिना ऐपटीट्यूड टेस्ट के)
इस Category के उम्मीदवारों के लिए मेरिट निम्न प्रकार से बनाई जाती है.
(A) PFT में प्राप्त किये गए अंको को – 60%
(B) कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त किये गए अंको का – 4 0%
सेनिक Tradesman Musician –
इस Category के उम्मीदवारों के लिए मेरिट निम्न प्रकार से बनाई जाती है.
(A) PFT में प्राप्त किये गए अंको को – 50%
(B) कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त किये गए अंको का – 25%
(C) Aptitude Test के लिए – 25%
Aptitude Test क्या है –
आर्मी की तैयारी कैसे करें?
आर्मी में जाने की तैयारी के लिए कुछ उपयोगी टिप्स:
- 1600 मीटर दौड़ने की ही तैयारी करें : कई लोग रोज 7 -8 किलोमीटर दौड़ते है, फिर भी 1600 मीटर की दौड़ में पिछड़ जाते है, इसलिए तैयारी के समय ही 1600 मीटर की दौड़ का ही विशेष अभ्यास करें ।
- सामान्य ज्ञान (GD) की तैयारी: के लिए पिछले वर्षों के पेपर और सैंपल पेपर से तैयारी करें, आर्मी मॉडल पेपर के लिए यहाँ जाएँ
- इसके अतिरिक्त गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञानं के Aptitude प्रश्नों की तैयारी करके जाएँ ।
- तकनिकी पदों की परीक्षा के लिए : सामान्य ज्ञान, गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री के प्रश्नों की तैयारी करके जाएँ ।
पुराने वर्षों पेपर और मॉडल पेपर के लिए निम्न लिंक पर जाएँ :
- http://examtoday.net/unit/indian-army-gd-exam-demo-paper/
- http://www.4ono.com/indian-army-written-exam-important-questions-previous-year-papers/
- https://drive.google.com/file/d/0B7lti_pS2INiMUt1MUswclVhdTQ/view
- http://resultncutoff.in/important-history-gk-questions-answers-hindi-pdf-free-download/
- http://myexamportal.com/exams/files/indian-army-0
आर्मी में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- आवेदक का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- जन्म की तारीख
- 10वीं/12वीं की मार्कशीट का नंबर जो की शिक्षा बोर्ड के द्वारा दिया गया हो.
- आपके पास अपना ईमेल पता होना जरुरी है जिस पर भर्ती प्रक्रीया की जानकारी आपको समय-समय पर मिलती रहेगी.
- आपके पास अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए जिस पर समय-समय पर भर्ती की जानकारी मिलती रहे.
- आपको ऑनलाइन फॉर्म में अपना पूरा पता, जिला, राज्य, तहसील और ब्लाक का विवरण सही-सही देना आवश्यक है.
- अपना पासपोर्ट साइज़ का फोटो जो की स्कैन किया हुआ हो (10-20KB और JPEG फॉर्मेट) होना जरुरी है यह फोटो ऑनलाइन फॉर्म में डाला जाता है इसके साथ ही स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर भी जरुरी है.
- पैन कार्ड आर्मी सेना में भर्ती होने वाले को भर्ती के समय अपना पैन कार्ड रखना चाहिए.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए “आर्मी की वेबसाइट” पर जाएँ:
http://www.joinindianarmy.nic.in/index.htm
- आप जिस रिक्ति (Vacancy) के लिए आवेदन कर रहे है उसका खोजें.
- आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे सभी जरुरी जानकारी भरें यदि आपने पहले से अपना पंजीकरण
- करवाया हुआ है तो अपना पुराना वाला यूजरनाम और पासवर्ड डालें.
- जैसे ही आप यह फॉर्म भरके सबमिट कर देते है आपके मोबाइल या ईमेल पते पर एक (OTP) सन्देश
- आएगा उसमे जो कोड आएगा उसके आप खली स्थान में भरें और सबमिट बटन दबाएँ.
- जब आप आर्मी का फॉर्म भरके सबमिट कर देते है तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपका
- नया रोल नंबर आएगा इसका प्रिंट निकाल ले यह आपके भविष्य में काम आएगा.
पुलिस और अन्य रक्षा सेवा परीक्षाएं
पुलिस
- हर राज्य सरकार नियमित रूप से पुलिस में विभ्भिन पदों पर भर्ती के लिये आवेदन निकलती रहती है.
- इसमे पुलिस कोंस्टेबल और पुलिस इंस्पेक्टर के पद मुख्य है.
- इन पदों पर भर्ती के लिये शारीरिक मापदंडों के अलावा परीक्षा में निम्न विषयों पर जांचा जाता है.
- सामान्य ज्ञान
- तार्किक क्षमता
- गणित
- सामान्य अंग्रेजी
रक्षा सेवाएं
- थल सेना, वायु सेना, नौ सेना, तटरक्षक बल, राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, राष्ट्रीय रक्षा अकेडमी (NDA), रक्षा सेवा स्टाफ महाविद्यालय, राष्ट्रीय केडेट कोर्प सहित अन्य कई विभागों और रक्षा सेवाओं में करियर के अवसर वर्ष भर उपलब्ध रहते है,
लेकिन इन क्षेत्रों में चयनित होने के लिये समुचित तैयारी और सही पाठ्य सामग्री आवश्यक है.
यदि आपके पास इन्टरनेट पर खरीदने के लिये क्रेडिट /डेबिट कार्ड या इन्टरनेट बैंकिंग नहीं है तो भी आप ‘केश ऑन डिलीवरी” चुन कर पुस्तकें ऑनलाइन आर्डर कर सकते है. नीचे दी गयी किसी भी पुस्तक के बारे में और जानकारी लेने या खरीदने के लिये आप उस पुस्तक पर क्लिक करें.
पुलिस और सेना की भर्ती परीक्षाओं के लिये हिंदी माध्यम में उपलब्ध पुस्तकें
दिल्ली पुलिस कोंस्टेबल भर्ती परीक्षा – वर्कबुक
|
दिल्ली पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा
|
मध्य प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक चयन परीक्षा
|
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल
कोंस्टेबल भर्ती परीक्षा
|
उत्तर प्रदेश पुलिस
कोंस्टेबल भर्ती परीक्षा
|
ITBP
हैड कोंस्टेबल परीक्षा
|
CISF – केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल
|
SSC – दिल्ली पुलिस
उप-निरीक्षक
|
राजस्थान पुलिस
कोंस्टेबल भर्ती परीक्षा
|
RPF / RPSF – रेलवे
कोंस्टेबल भर्ती परीक्षा
|
RPF / RPSF – रेलवे
कोंस्टेबल भर्ती परीक्षा
|
बिहार पुलिस सिपाही
20 प्रेक्टिस सेट
|
मध्य प्रदेश
पुलिस आरक्षक परीक्षा
|
उतर प्रदेश पुलिस आरक्षी
15 प्रेक्टिस सेट
|
उतर प्रदेश पुलिस
कंप्यूटर ओपेरटर
|
उतर प्रदेश पुलिस
कंप्यूटर ओपेरटर परीक्षा
|
सब=इन्स्पेक्टर एवं असिस्टेंट इन्स्पेक्टर भर्ती परीक्षा
|
सशस्त्र सीमा बल
भर्ती परीक्षा
|
उतर प्रदेश
सब-इन्स्पेक्टर मुख्य परीक्षा
|
सशस्त्र सीमा बल
ट्रेड्स-मैन
|
जेल प्रहरी
भर्ती परीक्षा
|
दंड प्रक्रिया संहिता
1973
|
सहायक उप-निरीक्षक
भर्ती परीक्षा
|
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल
सहायक कमांडेंट परीक्षा
|
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल
भर्ती परीक्षा
|
पुलिस उप-निरीक्षक / प्लाटून कमांडर – मुख्य परीक्षा
|
DSSSB – दिल्ली सब-ओर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड
|
तटरक्षक नाविक
भर्ती परीक्षा
|
इंटेलिजेंस ब्यूरो
ऑफिसर
|
NDA/ NA – गणित, अंग्रेजी और सामान्य योग्यता
गत वर्ष के प्रश्न हल सहित
|
भारतीय नौसेना
सीनियर सेकेंडरी भर्ती परीक्षा
|
इंटेलिजेंस ब्यूरो
15 प्रेक्टिस सेट
|
CAPF सहायक कमांडेंट्स
भर्ती परीक्षा
|
एयर फोर्स
कोमन एडमिसन टेस्ट
|
NDA – एन डी ए
(राष्ट्रीय रक्षा अकेडेमी)
परीक्षा गाइड
|
भारतीय नौसेना
आर्टिफिसर अप्रेन्टिस
भर्ती परीक्षा
|
वायु सेना
संयुक्त प्रवेश परीक्षा
|
भारतीय वायु सेना
एयर मैन ग्रुप परीक्षा
|
CDS – सी डी एस
परीक्षा 10 प्रैक्टिस सेट
|
सहायक कंद्रीय इंटेलिजेंस अधिकारी
|
MES – मिलिट्री इंजीनियरिंग सेवाएं
भर्ती परीक्षा
|
NER – भारतीय थल सेना
जनरल ड्यूटी
भर्ती परीक्षा
|
इंडिया रिजर्व बटालियन
भर्ती परीक्षा
|
भारतीय सेना धर्म शिक्षक
|
CAPF – सहायक कमांडेंट
पिछले प्रश्न पत्र
|
सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा
|
NER – थल सेना
सैनिक जनरल डयूटी
|
रक्षा आयुध निर्माणी
भर्ती परीक्षा
|
पुलिस सेना भर्ती परीक्षा हिंदी माध्यम पुस्तकें, Police and Army Entrance Hindi Books
Indian Army
इंडियन आर्मी की तैयारी
I love Army thish is my true love
andian army
Sir,
Mera nam pankaj gaur mai high school me 54% marks muje mila tha. Aur mai inter biology 11th ka paper paas kar chuka hu aur abki bar 12th hai.
Mai NDA,AIRFORS ,ARMY ya kisi surksha seva me jana chahta hu kya mai biology se ja sakta hu .Please muje eski jankari de .
Mera birth date-30/03/2000 hai.
sir mera naam hai manoj Daulat Malkhambe aur mujhe desh ki seva karna hai to mujhe ek avaser dijiye aur mai 11th sci hu chuki hai or mera date of birth 26 12 2000
I am physical fit tactical tread se Mai written ex Ki teari kis book se Karen or kaisa kare
I am physical fit tactical tread seMai written ex Ki teari kis book se Karen or kaisa kare
hi me nda & na ki teyari kr rha hu or meri maths bhi thik h but mujhe science and g.k & English me problem h to nda ki all subject (math+g.k.+science+english) ke liye best & sasti book konsi thik rhegi.
sir, mera name reva ram hai or me indian army g.d. solder join karna chahta hu muje apne dish ki raksa kare ka moka deve. me ab B.A.2nd year kar rha hu.
thinkyou sir
Naam Anokhi Lal address Ratlam