क्या है आपके विकल्प, जब आपका गूगल खाता प्रयोग नहीं हो रहा होगा?

क्या आपने कभी सोचा है कि जिस जीमेल(Gmail) का आप प्रयोग कर रहे है या जिस “गूगल प्लस” पर आप अपने सभी फोटो अपलोड कर रहे है या जिस गूगल अकाउंट से आप गूगल और इन्टरनेट की अन्य सुविधाओं का लाभ उठा रहे है, उसे एक दिन किसी कारण से आप प्रयोग नहीं कर रहे होंगे?

ऐसी परिस्थिति आ सकती है, जब…

  1. यदि आप अपने खाते को स्वयं से ही प्रयोग करना छोड़ देते है.
  2. यदि आप अपने खाते का पासवर्ड भूल जाते है और फिर सारे प्रयासों के बाद भी उसमे लोगिन नहीं कर पाते.
  3. यदि कोई व्यक्ति किसी दुर्घटना या बीमारी इत्यादि की वजह से अपने खाते के बारे में ही भूल जाये.
  4. या किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाये, इत्यादि

ऐसे में कैसे गूगल को निर्देशित करें कि वह क्या करे जब आपका गूगल खाता किसी भी कारण से एक नियत समय तक प्रयोग में न हो यानि निष्क्रिय रहे.

  • इसके लिये सबसे पहले गूगल में लोगिन करें और निम्न यूआरएल

  • यहाँ आप निम्न प्रकार से गूगल को निर्देशित कर सकते है.

1. अलर्ट करने के लिये सेटिंग करें.

  • आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल सेट करें, इस पर गूगल आपके खाते के साथ किसी भी कार्यवाही से एक महीने पहले सूचित करेगा. 
     
  • यहाँ अपना मोबाइल और ईमेल सेट करें.

2. Timeout Period सेट करें

  • वह समय सीमा जिससे ज्यादा यदि आपका गूगल खाता बिना प्रयोग के रहने पर आपके खाते के लिये प्रक्रिया प्रारंभ की जाये.
  • इसे आप 3 माह से 18 माह तक सेट कर सकते है.

3. गूगल क्या करे जब उपरोक्त समय सीमा पार कर जाये? 
     गूगल आपको निम्न विकल्प उपलब्ध करवाता है.

    • सूचित करेगा: आप अपने किसी भी ईमेल संपर्क के साथ अपने अकाउंट के बारे में सूचित कर सकते है और अपने अकाउंट का सारा डाटा उसके साथ शेयर कर सकते है.इसके लिये उसे Trusted Emails में शामिल करें.
    • Auto-Response यानि स्वचालितईमेल सेट कर सकते है, इस स्वचालित ईमेल से जो भी आपको ईमेल करेगा उसे आपके ईमेल से आपके द्वारासेट किया गया ईमेलमिल जायेगा.
    • खाता समाप्त: आप चाहते है कि इस समय सीमा के बाद आपका गूगल खाता और उसका सब डाटा अपने आप डिलीट हो जाएँ, तो अंत में दिए गए विकल्प का प्रयोग कर सकते है.

अंत में Enable बटन पर क्लिक करके इसे सेव करें.

 

गूगल खाते की वसीयत, क्या करें जब गूगल खाता प्रयोग में न हो, Kya karen jab google khata prayog me na ho.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.