आज के दौर में कंप्यूटर और इन्टरनेट की शिक्षा को प्रारंभिक कक्षाओं से ही बच्चों को पढ़ाने की चर्चा और मांग हो रही है, क्यों की आज के दौर में कंप्यूटर एक आवश्यक विधा बन गया है|
बुकिंग से लेकर बैंकिंग तक, पत्राचार से लेकर व्यापार तक, अर्निंग से लेकर लर्निंग तक और यहाँ तक की आम लोग का व्यक्तिगत जीवन भी मोबाइल, कंप्यूटर और इन्टरनेट के माध्यम से संभाला जाने लगा है|
ऐसे दौर में यदि बच्चे शुरू से ही कंप्यूटर के बारे में कुछ सामान्य ज्ञान रखेंगे तो वह उन्हें इस विषय में बाद में बहुत मददगार सिद्ध होगा|
इसी जरुरत को पूरा करती है भारत की जानी-मानी लेखिका और कंप्यूटर विशेषज्ञ ‘सुधा मूर्ति की पुस्तक “बच्चों के लिए कंप्यूटर और इन्टरनेट”|
लेखक और पुस्तक परिचय:
इस पुस्तक का वर्तमान मूल्य जानने और इसे ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ जाएँ