जैसे यदि आप संगीत का शौक रखते हो और आपके पास इयर-फ़ोन न हो तो आप संगीत का आनंद नहीं उठा पाएंगे|
मोबाइल फ़ोन के साथ में प्रयोग होने वाली एक्सेसरीज निम्न है:
१. मोबाइल कवर : महंगे मोबाइल के गिरने और टूटने का डर हमेशा बना रहता है, लेकिन यदि कवर लगा हो तो बहुत हद तक मोबाइल की सुरक्षा हो जाती है| इसके अतिरिक्त कवर मोबाइल को खरोंच इत्यादि से बचाता है और लम्बे समय तक नए जैसा बनाये रखता है|
२. स्क्रीन गार्ड : मोबाइल की स्क्रीन को स्क्रेच से बचा कर नए जैसा रखना स्क्रीन गार्ड से ही संभव है| स्क्रीन गार्ड के पुराने होने पर हम इसे आसानी से बदल सकते है|
३. इयर फ़ोन : यदि मोबाइल के साथ संगीत का आनंद लेना है तो अच्छे इयर फ़ोन या हेड फ़ोन का होना बहुत जरुरी है|
४. मेमोरी कार्ड : यदि आप मोबाइल में बहुत सारे गाने , फिल्म और एनी डाटा डाउनलोड करना चाहते है और अपने फोटो विडियो इत्यादि के लिए मोबाइल में अतिरिक्त मेमोरी चाहते है तो मेमोरी कार्ड तो आपको मोबाइल फ़ोन के साथ ही खरीद लेना चाहिए|
५. ब्लूटूथ हेडसेट : मोबाइल फ़ोन को हमेशा कान के पास रखना दिमाग के लिए अच्छा नहीं होता लेकिन इससे पार पाने का आसान सा उपाय है ‘ब्लूटूथ हेडसेट’ जिसकी मदद से आप मोबाइल को जेब में रखते हुए भी फ़ोन पर बात कर सकते हो| इसके अतिरिक्त आप ब्लूटूथ इयर-फ़ोन से बिना फ़ोन में वायर लगाये गाने इत्यादि आराम से सुन सकते हो|
६. स्पीकर : यदि आप घर में ऊँची आवाज में मोबाइल से गाने बजाना चाहते है तो एक अतिरिक्त स्पीकर आपके लिए काफी होगा|
७. पॉवर बैंक : आजकल जब फ़ोन का प्रयोग इतना बढ़ गया है की आधे दिन में ही फ़ोन की बैटरी जवाब दे जाती है एक पॉवर बैंक तो बनता ही है| या हमें सफ़र या चलते फिरते फ़ोन को चार्ज करने की सुविधा और बैटरी के ख़त्म होने की दुविधा से बचाता है|
इन्टरनेट पर एक से बढ़कर एक पॉवर बैंक बहुत कम कीमत में उपलब्ध है|
८. कार मोबाइल एक्सेसरीज : यदि आप अपने मोबाइल को कार में बेहतर उपयोग करना चाहते है तो चार्जर, मोबाइल होल्डर, सहित कई एनी एक्सेसरीज आपके लिए आवश्यक है|
९. स्टाइलस पेन : हालाँकि इसकी ज्यादा आवश्यकता नहीं रहती लेकिन यदि आप मोबाइल टच स्क्रीन पर पेन से लिखना और कण्ट्रोल करना चाहते है तो आपको एक खरीद ही लेना चाहिए|
इसके अतिरिक्त मोबाइल फ़ोन के लिए बैटरी, केबल, सिम अडाप्टर, सफाई किट सहित कई अन्य एक्सेसरीज कम कीमत में यहाँ खरीद सकते है|