‘हिंदी इन्टरनेट’ वेबसाइट को इन्टरनेट पर विभ्भिन विषयों पर उपलब्ध हिंदी सामग्री, वेबसाइट, सॉफ्टवेर और अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया था| हालाँकि इस पर ज्यादा सामग्री पोस्ट नहीं की गयी लेकिन इसके कुछ पोस्ट काफी पसंद किये गए जिससे इसकी पाठक संख्या निरंतर बढती रही|
हिंदी इन्टरनेट वेबसाइट के लिए हाल ही में फेसबुक पेज भी प्रारंभ किया है जो अभी 50,000 से भी ज्यादा सदस्य संख्या के साथ काफी सफल पेज है| इस पेज के लिए फेसबुक विज्ञापन का सहारा भी लिया गया था लेकिन बहुत से सदस्य हिंदी इन्टरनेट वेबसाइट के माध्यम से जुड़े है|
सोशल मीडिया की मदद से वेबसाइट को और अधिक लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से इसका निम्न ट्विटर पेज भी बनाया गया, लेकिन वहां से कम ही लोग जुड़ पाए, शायद ट्विटर पर हिंदी का उतना चलन नहीं हुआ है अभी तक|
https://twitter.com/hindiinternet
इसके अतिरिक्त गूगल प्लस,लिंक्ड इन और अन्य कई स्थान पर पोस्ट शेयर किये, जिससे इसकी सामग्री ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके|
ब्लॉग के आंकड़ों के अनुसार अधिकांश पाठक गूगल खोज के माध्यम से ही वेबसाइट पर आये है ये हिंदी के लिए अच्छा संकेत है कि लोग अब ज्यादा से ज्यादा हिंदी में इन्टरनेट पर सामग्री खोज रहे है, ये हिंदी में ब्लॉग और वेबसाइट लिखने वालों के लिए भी शुभ संकेत है कि अब उन्हें ज्यादा पाठक मिल सकेंगे|
उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहूँगा जो इस वेबसाइट से जुड़े | अभी इस वेबसाइट को और भी बेहतर और लोकप्रिय बनाने के उपाय समय की उपलब्धतता अनुसार करते रहने की योजना है|
आपकी शुभकामनाएं और सुझाव सादर आमंत्रित है|