मोबाइल बैटरी दिन ढलने से पहले ही पस्त?
आज मोबाइल फोन की बढ़ती खूबियों के साथ भी यदि कोई एक चीज समस्या बनी हुई है तो वह है मोबाइल फोन की बैटरी| दिन ढलता ही नहीं बैटरी पहले ही निढाल हो जाती है, कभी कभी तो इसके कारण बड़ी आफत भी हो जाती है, जब एन मौके पर बैटरी ख़त्म हो जाये|
ऐसे चलायें बैटरी को ज्यादा समय तक
मोबाइल की बैटरी को बचाने के इन नुस्खों के प्रयोग से आप इस समस्या से बहुत हद तक छुटकारा पा सकते है:
- मोबाइल इन्टरनेट : मोबाइल फ़ोन में सबसे ज्यादा बैटरी इंटरनेट के प्रयोग में खर्च होती है, इसलिए आवश्यकता न होने पर “मोबाइल डाटा” को बंद ही रखें। इससे आपके डाटा के साथ साथ बैटरी की भी बचत होगी।
- बैकग्राउंड सर्विसेज : जब आप मोबाइल का प्रयोग नहीं कर रहे होते है तब भी आपके मोबाइल में कई प्रकार की सर्विसेज बैकग्राउंड में चलती रहती है जिनके कारण बैटरी मोबाइल के बिना इस्तेमाल किये ही कम हो जाती है, आप इन सर्विसेज को आवश्यकता न होने पर बंद ही रखें:
- Wi Fi (वाई. फाई.)
- Location / GPS ( जी.पी.एस.)
- Bluetooth ( ब्लूटूथ)
- Wireless Printing Services ( वायरलेस प्रिंटिंग), इत्यादि
- पॉवर सेविंग मोड : अधिकांश मोबाइल फ़ोन में पॉवर सेविंग मोड आता है, जो बैटरी कम होने पर चालू होता है, आप चाहें तो उसे हमेशा प्रयोग कर सकते है|
- स्क्रीन की रौशनी: मोबाइल फोन की स्क्रीन की रौशनी को आप कम रख कर बैटरी की बचत कर सकते है, इसे आवश्यकता से अधिक चमकदार न रखें|
- विब्रेट ऑफ रखें : सन्देश या फ़ोन आने पर ट्यून के साथ यदि आपने विब्रेट भी सेट कर रखा है तो इसे बंद कर दें, इससे भी काफी बैटरी की बचत होगी|
- लाइव वॉलपेपर :मोबाइल के वॉलपेपर को चमकीला या एनीमेशन वाला न रखें क्यों कि वह ज्यादा बैटरी खर्च करता है, हो सके तो इसे काले रंग का ही रखें|
- अवांछित एप : आपके मोबाइल में ऐसे कई एप होंगे जिन्हें आप चाहते हुए भी अन-इंस्टाल नहीं कर पाते, ये एप मोबाइल के साथ ही आते है और कई बार बैकग्राउंड में चलते हुए बैटरी पर भी बोझ बन जाते है, इनका एक ही उपाय है : इन्हें एप सेटिंग में जाकर Disable ( निष्क्रिय) कर दें | अन्य एप जिनका आप प्रयोग नहीं करते उन्हें अन-इनस्टॉल कर दें|
- रनिंग एप : मोबाइल की “सेटिंग> एप > रनिंग” में जाकर हम यह देख सकते है कि वर्तमान में कौनसे एप चल रहे है| यदि आप चाहें तो उन्हें स्टॉप भी कर सकते है|
- बैटरी सेवर एप : एप जैसे “बैटरी सेवर” और “बैटरी डॉक्टर” भी आपके मोबाइल फ़ोन की बैटरी की स्थिति की जानकारी और इसे ज्यादा समय तक चलाने में मदद कर सकते है| ये एप एक क्लिक में कई एप को स्टॉप कर आपकी बैटरी के खर्च को कम कर देते है|
- एयरो-प्लेन मोड : यह मोड फोन के सारे कार्य बंद कर देता है, जिससे सबसे अधिक बैटरी बचती है| किसी विशेष परिस्थिति में जब आप किसी भी हालत में बैटरी को बचाना चाहते है तो इस मोड को चालू कर दें |
- नोटिफिकेशन बंद रखें : आपके फोन के एप आपको हर समय कुछ न कुछ नोटिफिकेशन दिखाना चाहते है, आवश्यक न होने पर उन्हें इसकी इजाजत न दें और बंद ही रखें|
- पोर्टेबल बैटरी : यदि आपका फोन उपयोग इस कदर ज्यादा है कि इन सारे उपायों के बाद भी आपके फोन की बैटरी ज्यादा नहीं चलती तो आप एक अच्छा सा पोर्टेबल चार्जर जरुर खरीद लें जिससे आप कहीं पर भी फ़ोन को चार्ज कर सकें| वर्त्तमान में उपलब्ध पोर्टेबल चार्जर की जानकारी के लिए यहाँ जाएँ|