आप अपने फ़ोन में ज्यादा जगह बनाने और उसे फ़ास्ट बनाने के लिए उन सभी एप को अन-इनस्टॉल करना चाहते है इनको आप प्रयोग नहीं करते, लेकिन चाहते हुए भी कुछ एप को अन-इनस्टॉल नहीं कर पाते|
मोबाइल फोन के साथ ही आने वाले और कुछ गूगल के एप के साथ अन-इनस्टॉल करने का विकल्प नहीं होता है|
लेकिन इन एप से आप इस आसान तरीके से निपट सकते है|
- फ़ोन में उस एप की “एप सेटिंग्स” में जाएँ (>> Settings > Apps > एप पर जाएँ)
- “Uninstall updates” कर के उस एप के सारे अपडेट हटा दें |
- फिर ‘Disable’ पर क्लिक करके उस एप को निष्क्रिय कर दें|