कई बार फेसबुक अकाउंट बनाते समय गलत सेटिंग के कारण हमारा मोबाइल नम्बर पब्लिकली सबको दिखने लगा है|
मोबाइल नंबर पब्लिकली दिखने से इसके गलत हाथों में जाने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे हमें अनचाहे कॉल और हमारे मोबाइल नंबर के दुरुपयोग का डर बना रहता है|
आइये जानते है कि कैसे अपने मोबाइल नंबर का फेसबुक पर पब्लिकली दिखना बंद करें:
- अपने मोबाइल फोन पर फेसबुक में लॉग इन करें और “ऊपर-दायें” सेटिंग बटन पर क्लिक करें |
- फिर “View your Profile” / “अपना प्रोफाइल देखें ” पर जाएँ
- उसके बाद निम्न ” Update Info” यानि जानकारियां अपडेट करने के विकल्प पर जाएँ |
- यहाँ अपने सामने आपकी व्यक्तिगत जानकारियों का पेज खुलेगा |
- इस पेज में नीचे स्क्रॉल कर के “Contact Info” तक जाएँ और “Edit” पर क्लिक करें |
- फिर अपने मोबाइल नंबर के सामने वाले लॉक (ताले) के निशान पर क्लिक करें |
- इसके बाद “… More Options” पर क्लिक करें |
- यहाँ “Only Me” पर क्लिक करें |
- उसके बाद पेज में सबसे नीचे जाकर “Save” सेव बटन पर क्लिक करके अपनी सेटिंग में हुए परिवर्तन को सहेज लें|
उपरोक्त सेटिंग के बाद आपका मोबाइल नंबर दुसरे लोगों को दिखना बंद हो जायेगा|
यदि आपको ये जानकारी उपयोगी लगी हो तो आपसे निवेदन है कि इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें|
बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती कि फेसबुक सेटिंग को कैसे बदलें. बढ़िया जानकारी.
हिंदी कहानियां और लेख
धन्यवाद अनिल जी
मेरा पुराना Facebook अकाउंट वापस लगाना चाहता हूं